मेरठ : 124 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट, नए साल के पहले दिन मेरठ रेंज के डीआईजी का एक्शन

 वर्ष 2025 के पहले ही दिन मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन प्रहार की शुरुआत कर दी है। बुधवार यानी 1 जनवरी 2025 को रेंज के 102 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
 | 
DIG Kalanidhi Naithani
नए साल के पहले ही दिन मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रेंज के अलग-अलग जिलों के 102 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है, जबकि 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।READ ALSO:-बिजनौर : नजीबाबाद में पुलिस ने चोरी की 7 बाइकें बरामद की, वाहन चोर गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

 

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कलानिधि नैथानी ने मेरठ रेंज में डीआईजी का कार्यभार संभालते ही 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू किया था। डीआईजी के निर्देश पर एक ही दिन में 102 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके तहत 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

 


डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नए साल के पहले ही दिन उनके परिक्षेत्र के जिलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 102 शातिर अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। इनकी निगरानी को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

 

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अब पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी संपत्ति भी जब्त करेगी। उन्होंने बताया कि मेरठ जिले में 9 मामलों में 26 आरोपियों के खिलाफ, बुलंदशहर के 15 मामलों में 65 आरोपियों के खिलाफ, हापुड़ जिले के 5 मामलों में 11 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 SONU

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ जिले के 51, बुलंदशहर जिले के 62, बागपत जिले के 9 और हापुड़ जिले के 02 आरोपियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है। उन्होंने नए साल के पहले ही दिन की गई कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।