मेरठ : 500 में बेचे जा रहे थे 1400 रुपए के दस्ताने..Snapdeal और Shopclues बिक रहे थे, नकली एसजी दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
मेरठ में नकली एसजी दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। टीपी नगर के नई बस्ती लल्लापुरा स्थित विकास स्पोर्ट्स फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर दो लाख का माल जब्त किया है। इन नकली दस्ताने को कोलकाता, हैदराबाद, विशाखापट्टनम समेत कई बड़े शहरों में सप्लाई किया जा रहा था।
Jan 5, 2025, 09:10 IST
|
मेरठ के टीपी नगर के नई बस्ती लल्लापुरा में नकली एसजी दस्ताने बनाने वाली विकास स्पोर्ट्स फैक्ट्री पकड़ी गई। छापेमारी के दौरान यहां पूरी टीम दस्ताने बना रही थी। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर दो लाख का माल जब्त किया है।
कोलकाता, हैदराबाद और विशाखापट्टनम समेत कई बड़े शहरों में इसकी सप्लाई की जा रही थी। इसे ऑनलाइन भी बेचा जा रहा था। कंपनी की टीम बाजार में आने वाले नकली एसजी माल पर दो महीने से काम कर रही थी। READ ALSO:-मेरठ : अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, STF, आर्मी इंटेलिजेंस ने सौदेबाजी करते पकड़ा; 20 रुपये लाख तक वसूले
बाजार में बेचे जा रहे थे दस्ताने
ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसजी कंपनी उनकी क्लाइंट है। कंपनी को काफी समय से बाजार में नकली दस्ताने बिकने की सूचना मिल रही थी। कोलकाता, हैदराबाद और विशाखापट्टनम से उनके ऑर्डर भी कम हो गए थे।
ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसजी कंपनी उनकी क्लाइंट है। कंपनी को काफी समय से बाजार में नकली दस्ताने बिकने की सूचना मिल रही थी। कोलकाता, हैदराबाद और विशाखापट्टनम से उनके ऑर्डर भी कम हो गए थे।
दरअसल, कंपनी असली दस्ताने के लिए 1400 रुपये लेती है, जबकि नकली दस्ताने पांच से पांच सौ पचास रुपये में बेचे जा रहे थे। कंपनी ने कोलकाता के दुकानदारों से संपर्क किया। इसके बाद पता चला कि मेरठ का अजीत कुमार उन्हें सप्लाई कर रहा है। इसके बाद ट्रांसपोर्ट से अजीत कुमार के बारे में जानकारी हासिल की गई।
शनिवार को कंपनी की टीम ने टीपी नगर पुलिस के साथ नया बस्ती लल्लापुरा स्थित विकास स्पोर्ट्स पर छापा मारा। वहां अंदर बड़ी संख्या में कारीगर काम कर रहे थे। मौके से करीब दो लाख कीमत के नकली दस्ताने भी बरामद हुए।
सारा माल बरामद करने के साथ ही टीम फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर नई मंडी थाने ले आई। यहां संजीव के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साथ ही उसका माल जब्त करने की प्रक्रिया पूरी की गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दो साल से एसजी के दस्ताने बना रहा
संजीव नया बस्ती लल्लापुरा निवासी संजीव पिछले दो साल से एसजी के नकली दस्ताने बनाकर बाजार में ला रहा है। वह नकली माल को कम दामों पर मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई और विशाखापत्तनम में सप्लाई कर रहा था।
संजीव नया बस्ती लल्लापुरा निवासी संजीव पिछले दो साल से एसजी के नकली दस्ताने बनाकर बाजार में ला रहा है। वह नकली माल को कम दामों पर मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई और विशाखापत्तनम में सप्लाई कर रहा था।
नकली सप्लाई के कारण असली माल की खपत कम हो गई थी। तब एसजी कंपनी ने ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स कंपनी को हायर कर जांच कराई। इससे पहले भी कंपनी तीन बार नकली एसजी उत्पाद पकड़ चुकी है।