मेरठ : पतंग लूटने के प्रयास में बच्ची की 33 केवी लाइन के तार में फंसकर मौत, शव देख मां बेहोश

मेरठ में बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास पतंग लूटने के प्रयास में एक लड़की बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले शहर में इतना बड़ा हादसा होने से लोग चिंतित हैं।
 | 
MRT
मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी की छत पर एक युवती पतंग लूटने के लिए चढ़ गई। इस दौरान युवती छत से गुजर रही 33 हजार केवी लाइन के संपर्क में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवती को जलता देख राहगीर एकत्र हो गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। READ ALSO:-बिजनौर : साही पकड़ने गया युवक बिल में फंसा...हुई दर्दनाक मौत, खेत में मिला शव, पूरा शरीर दलदल में धंसा

 

जिसके बाद तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई कटवाई गई और जली हुई युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों और लोगों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में एसपी सिटी और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। 

 

गुस्साए लोगों का आरोप था कि यहां से एचटी लाइन इतनी नीचे से गुजर रही है कि कभी भी किसी के साथ हादसा हो सकता है। इस संबंध में कई बार बिजली विभाग से अनुरोध किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नतीजा आज एक मासूम बच्ची की जान चली गई। 

 

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कटी हुई पतंग लूटने के प्रयास में युवती 33 केवी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आई। फिलहाल बच्ची के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं है। वहीं, हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने को लेकर बिजली विभाग से बातचीत चल रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।