मेरठ: जेंडर चेंज कराया, फिर रचाई शादी! 8 महीने पत्नी की तरह रखा, फिर नाबालिग संग हुआ फरार, खुला चौंकाने वाला राज

 जेंडर चेंज करवाकर हापुड़ में की हिंदू रीति-रिवाज से शादी, पति, देवर और ससुर पर लगे गंभीर आरोप; नाबालिग के साथ भागने पर खुला पूरा मामला
 | 
MRT
मेरठ: प्यार अंधा होता है, यह कहावत मेरठ में एक अजीबोगरीब मामले में चरितार्थ हुई है। यहां एक व्यक्ति ने न केवल किन्नरों की टोली में काम करने वाले एक युवक का जेंडर चेंज करवाया, बल्कि उसे अपनी पत्नी बनाकर आठ महीने तक साथ भी रखा। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब आरोपी अचानक टीपी नगर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया, जिससे इस अनोखे रिश्ते का चौंकाने वाला सच सामने आया।READ ALSO:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधे जुड़ें! जानें WhatsApp, हेल्पलाइन और ऐप से कैसे पहुंचाएं अपनी शिकायत और सुझाव

 

प्यार, जेंडर चेंज और शादी:
टीपीनगर निवासी सोमी उर्फ शालू ने पुलिस को जो कहानी बताई, वह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। सोमी का कहना है कि वह ढाई साल से हापुड़ के एक युवक के संपर्क में थी। प्यार परवान चढ़ा और आठ महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इतना ही नहीं, उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से विधिवत फेरे भी लिए। सोमी ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसका जेंडर चेंज करवाया, ताकि वे समाज में एक 'सामान्य' दंपति की तरह रह सकें।

 

आठ महीने का 'वैवाहिक' जीवन:
जेंडर चेंज और धूमधाम से शादी के बाद, सोमी और उसका पति आठ महीने तक साथ रहे। सोमी ने बताया कि उसने पत्नी के रूप में अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाईं। लेकिन, इस रिश्ते का अंत अप्रत्याशित था।

 

नाबालिग के साथ फरार और खुला राज:
अचानक, करीब 15 दिन पहले सोमी का पति पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया। जब किशोरी के परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो इस पूरे 'प्रेम' कहानी का चौंकाने वाला सच सामने आया। सोमी ने नाबालिग के परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और अपने साथ हुई 'धोखे' की कहानी बयां की।

 

ससुराल वालों पर गंभीर आरोप:
पीड़ित सोमी ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाया है कि उसके जेंडर चेंज की प्रक्रिया में उसके पति के देवर और ससुर ने भी सक्रिय रूप से मदद की थी। पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है।

 OMEGA

पुलिस की कार्रवाई:
एसएसपी ने इस सनसनीखेज मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को तत्काल जांच और उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पुलिस अब नाबालिग लड़की की तलाश में जुट गई है, साथ ही सोमी के आरोपों की भी गहनता से पड़ताल कर रही है।

 

यह मामला मेरठ में चर्चा का विषय बन गया है, जिसने प्यार, लिंग और समाज के जटिल रिश्तों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच के बाद ही इस अनोखे प्रेम त्रिकोण का पूरा सच सामने आ पाएगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।