मेरठ : बीयर न मंगाने पर दोस्त की गोली मार कर हत्या, आरोपी के जेल से छूटने की खुशी में थी पार्टी, दोस्त के भाइयों के सीने में भी दाग दी गोलियां

 मेरठ में बीयर पार्टी में और बीयर न मांगने पर जमानत पर बाहर आए आरोपी ने शनिवार रात अपने दोस्त इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इमरान के दो भाई सलमान और जावेद को भी सीने में एक-एक गोली लगी।
 | 
MRT
मेरठ में बीयर पार्टी में और बीयर न मांगने पर जमानत पर बाहर आए आरोपी ने शनिवार रात अपने दोस्त इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इमरान के दो भाई सलमान और जावेद को भी सीने में एक-एक गोली लगी। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।Read also:-उत्तर प्रदेश में हेलमेट को लेकर नया नियम लागू, राज्य में बाइक पर पीछे बैठने वाले बच्चों को भी हेलमेट पहनना जरूरी

 

आरोपी शुक्रवार को जमानत पर बाहर आया था। इस खुशी में उसके दोस्त इमरान ने पार्टी रखी थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। आरोपी 2 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। मामला जानी थाना क्षेत्र का है।

 

जानिए क्या है पूरा मामला 
पुलिस के मुताबिक पांचली खुर्द निवासी रिंकू पुत्र रामे शुक्रवार को जमानत पर जेल से बाहर आया था। जेल से छूटने की खुशी में उसके गांव के दोस्त इमरान ने शराब पार्टी रखी थी। शनिवार शाम इमरान ने रिंकू को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास बुलाया।

 

पार्टी में इमरान का भाई जावेद और मौसी का बेटा सलमान निवासी खरौली गांव भी मौजूद थे। जावेद पहले 10 बीयर लेकर आया। बीयर खत्म होने के बाद उसने 10 और मंगाई। 20 बीयर खत्म होने के बाद रिंकू ने और पीने के लिए कहा।

 

पुलिस के मुताबिक जावेद ने बताया कि जब रिंकू ने और बीयर मांगी तो इमरान ने ज्यादा नशे में होने का हवाला देकर मना कर दिया। उसने कहा कि रात के 11 बज चुके हैं और अभी नहीं मिलेगी। लेकिन रिंकू और बीयर मंगाने की जिद पर अड़ा रहा। उसे काफी देर तक समझाया गया। लेकिन वह नहीं माना। विवाद बढ़ा तो गाली-गलौज शुरू हो गई।

 

 इमरान के भाइयों के सीने में भी गोलियां मार दीं
इसी बीच रिंकू ने पिस्टल निकालकर इमरान के सीने में दो गोलियां मार दीं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जावेद और सलमान जब रिंकू को पकड़ने के लिए दौड़े तो आरोपियों ने उनके सीने में एक-एक गोली मार दी।

 

इससे दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर राहगीर और ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया- इमरान गांव में झोलाछाप डॉक्टर था। परिजनों ने आरोपी रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 SONU

दो दिन पहले जेल से छूटने के बाद रिंकू शुक्रवार को अपने गांव पहुंचा था। यहां उसने जेल से छूटने की खुशी में तमंचे से हवाई फायरिंग की। इससे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस आरोपी को पकड़ पाती, वह गांव से भाग गया।

 

पुलिस के मुताबिक रिंकू का कुछ दिन पहले गांव के ही युवकों से झगड़ा हुआ था। जिसमें पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो दिन पहले रिंकू को जमानत मिल गई थी। एसपी ग्रामीण राकेश मिश्रा ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।