मेरठ: मोटरसाइकिल विवाद में दोस्त की ईंटों से कूचकर निर्मम हत्या, 24 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 18 मार्च को लोहियानगर में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, किठौर का शादाब निकला मृतक, गाजियाबाद का दोस्त यश सैनी हत्यारा
 | 
MRT
मेरठ, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025: मेरठ पुलिस ने करीब 24 दिन पुराने एक हत्याकांड का सफल अनावरण किया है। 18 मार्च की रात लोहियानगर थाना क्षेत्र में मिले एक अज्ञात शव की पहचान किठौर थाना क्षेत्र के राधना इनायतपुर गांव निवासी शादाब के रूप में हुई है। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में शादाब के दोस्त, गाजियाबाद के सिहानी चुंगी स्थित कृष्णानगर निवासी यश सैनी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह यश की मोटरसाइकिल को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।READ ALSO:-मेरठ में फिर नाबालिग से दरिंदगी, 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

 

एसपी सिटी ने किया खुलासा:
शुक्रवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 मार्च की रात लोहियानगर क्षेत्र में एक शव मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले और शव की शिनाख्त शादाब के रूप में हुई। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी यश सैनी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

 

यह था हत्या का कारण:
पूछताछ में आरोपी यश सैनी ने बताया कि मृतक शादाब और वह दोस्त थे। शादाब ने कुछ समय पहले यश की मोटरसाइकिल अपने भाई सबाहत को दे दी थी। यश लगातार शादाब से अपनी मोटरसाइकिल वापस मांग रहा था, लेकिन शादाब हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था।

 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम:
एसपी सिटी के अनुसार, घटना वाले दिन (संभवतः 18 मार्च) यश और शादाब गाजियाबाद से मेट्रो द्वारा मेरठ के परतापुर इलाके में आए थे। यहां यश, शादाब को एक शराब के ठेके पर ले गया। दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद वे पास ही में एक खाली पड़े प्लॉट में चले गए। वहां फिर से मोटरसाइकिल को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि शादाब ने यश को थप्पड़ मार दिया। इस पर यश तैश में आ गया और उसने गुस्से में पास पड़ी ईंटों से शादाब के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

 OMEGA

पहचान छिपाने को छुपाया सामान, फिर हुआ गिरफ्तार:
हत्या के बाद आरोपी यश ने मृतक शादाब की जेब से उसका मोबाइल फोन और आधार कार्ड निकाल लिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। उसने इन दोनों चीजों को पास ही स्थित मिल्लत रेजीडेंसी कॉलोनी के पास एक बिजली के खंभे में छिपा दिया और मौके से फरार होकर गाजियाबाद चला गया। पुलिस ने जांच और मुखबिर की सूचना पर यश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है और उसकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल व आधार कार्ड बरामद करने का प्रयास कर सकती है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।