मेरठ : चाइनीज मांझे से बेकसूर सुहेल की मौत के बाद चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान, चार गिरफ्तार
मेरठ में चाइनीज मांझे ने 22 साल के मासूम सुहैल की जान ले ली। यह पहला मामला नहीं है जब चाइनीज मांझे की वजह से किसी मासूम की जान गई हो। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन अधिकारी खामोश बैठे हैं।
Jan 7, 2025, 16:11 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार शाम तेजगढ़ी में चाइनीज मांझे की वजह से एक युवक की मौत हो गई। गर्दन कटने से 22 वर्षीय साहिल और उसका दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। बाइक गिरने से साहिल का दोस्त घायल हो गया। घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी के पास हुई। युवक की मौत हो गई। पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर भर में पतंग मांझा बेचने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में मांझा बरामद किया। READ ALSO:-बिजनौर: धामपुर में पति बना हैवान, पत्नी की करदी गला घोंटकर हत्या, एक महीने पहले ही हुई थी शादी, आरोपी पति गिरफ्तार
मेरठ मेडिकल के कमालपुर क्षेत्र निवासी साहिल (22 वर्षीय) अपने दोस्त नवाजिश के साथ बाइक से लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मांझा खरीदने गया था। गोला कुआं से मांझा खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
तेजगढ़ी के पास भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के आवास के पास चौराहे पर अचानक चाइनीज मांझा आ गया। मांझा साहिल के गले में फंस गया। मांझा गर्दन में फंसने से बाइक सड़क पर गिर गई। साहिल की गर्दन बुरी तरह कट गई। घायल साहिल को उपचार के लिए मेडिकल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों का कहना है कि लापरवाही के चलते शहर में चाइनीज मांझा बिक रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा भी बरामद हुआ है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार देर रात अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।