मेरठ: मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाए, 5 पर केस दर्ज
SSP के आदेश पर ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज, मुख्य आरोपी समेत सभी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
Apr 10, 2025, 14:24 IST
|

मेरठ: मेट्रो रेल में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर छह युवकों से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ठगी को अंजाम देने के लिए न केवल युवकों से मोटी रकम वसूली, बल्कि उन्हें मेट्रो रेल के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तक थमा दिए। जब युवक इन लेटरों को लेकर मेट्रो कार्यालय पहुंचे, तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पीड़ितों ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने पहले बाउंस चेक दिए और फिर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर ब्रह्मपुरी थाने में मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।READ ALSO:-मेरठ: सूरजकुंड डिपो पर दिनदहाड़े फायरिंग, BJP पार्षद ने निगम ड्राइवर के पैर में मारी गोली, हिरासत में
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी पिंटू त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान रिठानी निवासी नीरज प्रधान से है। नीरज ने पिंटू को बताया कि उसकी मेट्रो रेल में अच्छी जान-पहचान है और वह किसी की भी नौकरी लगवा सकता है। पिंटू ने विश्वास कर लिया और नीरज से अपने परिचित छह युवकों - बिजेन्द्र, कृष्णवीर, अनुराग, अभिलाष, अमन व रवि - को मिलवा दिया। पिंटू ने स्वयं भी नीरज को 1.75 लाख रुपये दिए थे (संभवतः नौकरी या कमीशन के लिए)।
आरोप है कि नीरज प्रधान ने अपने साथियों (जिनमें उसका भाई, दो साले और अन्य साथी शामिल बताए जा रहे हैं, कुल करीब पांच लोग) के साथ मिलकर इन युवकों को नौकरी का भरोसा दिलाया। उसने बिजेन्द्र से 75 हजार, कृष्णवीर से 74 हजार, अनुराग से 74,500 रुपये तथा अभिलाष, अमन व रवि प्रत्येक से 75-75 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में डलवा लिए। कुल मिलाकर लाखों रुपये की ठगी की गई।
फर्जी लेटर, बाउंस चेक और धमकी
रुपये लेने के बाद नीरज और उसके साथियों ने सभी छह युवकों को मेट्रो रेल के ज्वाइनिंग लेटर दे दिए। जब ये युवक उत्साहित होकर ज्वाइनिंग लेटर लेकर मेट्रो कार्यालय पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। कार्यालय में बताया गया कि ये सभी लेटर फर्जी हैं। ठगी का अहसास होने पर युवकों ने नीरज प्रधान और उसके साथियों से अपने रुपये वापस मांगे। पहले तो आरोपियों ने उन्हें टालमटोल कर चेक दे दिए, लेकिन जब युवकों ने चेक बैंक में लगाए तो वे बाउंस हो गए। इसके बाद जब पीड़ितों ने दोबारा सख्ती से अपने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार
परेशान होकर पीड़ित पिंटू त्यागी ने अन्य युवकों के साथ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने आरोपी नीरज प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
