मेरठ : मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश? अपहरणकर्ता से उनकी बातचीत का ऑडियो आया सामने

 कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में दो ऑडियो सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक, एक आवाज सुनील पाल की लग रही है, जबकि दूसरी आवाज अपहरणकर्ता लवी की बताई जा रही है। 1.02 मिनट के ऑडियो में अपहरण और उसके बाद पुलिस जांच को लेकर बातचीत 
 | 
SUNIL PAAL
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का मामला मुंबई से लेकर मेरठ और बिजनौर तक सुर्खियों में है। सुनील पाल ने अपहरण को लेकर सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी बयां किया है। अब सोशल मीडिया पर दो ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं।Read also:-  मेरठ : मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की हुई पहचान ; दोनों ने मेरठ के 2 ज्वैलर्स से खरीदे थे जेवर

 

ऑडियो सामने आने के बाद कॉमेडियन के अपहरण की कहानी ही संदिग्ध लगने लगी है। वायरल हो रहे ऑडियो में सुनील पाल और अपहरणकर्ता की आवाज बताई जा रही है। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। खबरीलाल मीडिया वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।  

 


ऑडियो में बातचीत के कुछ अंश 
  • अपहरणकर्ता सर, क्या आपने किसी से कुछ बोलै तो नहीं? 
  • सुनील पाल: घबराइए नहीं, मैंने आपका नाम नहीं लिया, अगर यह गले पड़ गया तो  कुछ तो बताना पड़ेगा। 
  • अपहरणकर्ता: सर, हमने वही किया जो आपने कहा, फिर भी आप ऐसा कर रहे हैं? सुनील पाल: घबराइए नहीं, मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मैंने पुलिस में शिकायत भी नहीं की। पुलिस सिर्फ निगरानी कर रही है। चिंता न करें।  
  • अपहरणकर्ता: सर, क्या आपने अपनी पत्नी को शामिल नहीं किया? ये सब आपकी  बीवी ने किया है।
  • सुनील पाल: अरे, पूरा मीडिया, न्यूज़, सब साइबर क्राइम ने पकड़ लिया है। अब मुझे तुम्हें कुछ बताना पड़ेगा, भाई।
  • अपहरणकर्ता: सर, तुम जो चाहो करो, हम तुम्हारे पीछे हैं।
  • सुनील पाल: भाई, मैं जितना हो सके इससे बचने की कोशिश कर रहा हूँ।
  • अपहरणकर्ता: सर, हम आपके पीछे हैं। आप जो कहोगे, हम करेंगे। सर, आप हमसे कब मिलोगे...ये बताओ।
  • सुनील पाल: अभी ये सब बाते नहीं।

 

दूसरा ऑडियो
दूसरे ऑडियो में सुनील पाल कह रहे हैं, "ये लोग बहुत खतरनाक हैं, इन्होंने मुझसे जो चाहा फोन पर बुलवा लिया। ये ऑडियो बिल्कुल सही है। इन्होंने मुझे बहुत डरा दिया था, इन्होंने मुझे धमकाया कि तुम्हारा पूरा बायोडाटा हमारे पास है, अगर तुमने कुछ किया तो तुम्हारी जान भी जा सकती है। मुझे छोड़ने के बाद इन्होंने फिर फोन किया। इनके पास इवेंट ऑर्गनाइजर का नंबर था। मैं इतना डर ​​गया था कि मैंने पुलिस में शिकायत नहीं की। ये कह रहे थे कि ये मुझसे मिलने आएंगे। मैं बहुत डरा हुआ था। मैंने अपनी जान बचाने के लिए जो कहना था कह दिया। मुझ पर बहुत दबाव बनाया गया है भाई, ये लोग बहुत खतरनाक हैं। ये आम आदमी को इतना मानसिक आघात पहुंचा देते हैं कि आपसे जो चाहा फोन पर बुलवा लेते हैं।"

 

सुनील से संपर्क करने की कोशिश कर रही पुलिस 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। मेरठ पुलिस सुनील पाल से बात करने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र पुलिस से अपहरण मामले की फाइल अभी मेरठ पुलिस को ट्रांसफर नहीं हुई है।

 

मामला ये था 
कॉमेडियन सुनील का 2 दिसंबर को दिल्ली से हरिद्वार जाते समय अपहरण हो गया था। पाल (48) का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को 24 घंटे तक एक घर में बंधक बनाकर रखा। करीब 8 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इस पैसे से अपहरणकर्ताओं ने मेरठ में ज्वैलरी खरीदी। उनके खाते से ज्वैलर्स के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए। पैसे वसूलने के बाद सुनील पाल को छोड़ दिया गया। इसके बाद सुनील पाल की पत्नी ने मुंबई के सांताक्रूज थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।