मेरठ : शब-ए-बारात पर आज भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, स्टंटबाजों पर पुलिस की नजर

 शब-ए-बारात को लेकर गुरुवार को मेरठ में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 
 | 
MRT
शब-ए-बारात को लेकर गुरुवार को मेरठ में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बुधवार रात जाकिर कॉलोनी में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से बात की और त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर साहब ने जिले में आतिशबाजी और स्टंट न करने समेत अन्य विषयों पर चर्चा कर जनता से अपील की। Read also:-UP : कौन से शहर में हैं 9 एक्सप्रेसवे? जहां से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे, कहलाएगा ‘Expressway City of India’

 

​​रात 2 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री 
शब-ए-बारात पर रात 9 बजे से सुबह 2 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। नो एंट्री के दौरान कोई भी भारी वाहन लेकर आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी ईंट-पत्थरों पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। 

 

 प्रभारी विनय कुमार शाही ने बताया कि शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय परंपरागत रूप से घरों, प्रतिष्ठानों, दरगाहों, मजारों, मस्जिदों आदि को रोशनी से सजाता है। ऐसे में यातायात में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। 

 SONU

स्टंटबाजों पर पुलिस की नजर 
आज बाइक पर हुड़दंग मचाने और हुड़दंग मचाने वाले पुलिस के रडार पर रहेंगे। पुलिस किसी भी अपराधी को शहर में घूमने नहीं देगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी। 

 

उलेमाओं ने भी की अपील 
कारी अन कासमी ने कहा कि शब-ए-बारात पर पटाखे फोड़ना और स्टंट करना बिल्कुल हराम है। इस्लाम में यह बहुत बड़ा गुनाह और संगीन जुर्म है। एसपी सिटी ने कहा कि शांति बनाए रखें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।