मेरठ : कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी वकीलों के साथ पहुंची थाने, बोली पति का ऑडियो एडिट कर अपलोड किया गया; अपहरण मामले में जल्द हो सकता है खुलासा
कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल के अपहरण मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। सुनील पाल के दो ऑडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद यह मामला अपहरण की बजाय पब्लिसिटी स्टंट या ड्रामा लग रहा है। हालांकि, अभी इस बात की जांच होनी बाकी है कि ये ऑडियो असली हैं या नकली। इनमें सुनील पाल की आवाज सुनाई दे रही है।
Updated: Dec 11, 2024, 17:49 IST
|
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की कहानी लगातार नए मोड़ ले रही है। अपहरणकर्ताओं के साथ कथित ऑडियो टेप वायरल होने के बाद यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या कॉमेडियन ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। इन सवालों के बीच मामले की जांच मुंबई से मेरठ ट्रांसफर कर दी गई है। सुनील पाल की पत्नी बुधवार को मेरठ के लालकुर्ती थाने पहुंची और पुलिस पूछताछ में शामिल हुईं।READ ALSO:-मेरठ : मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश? अपहरणकर्ता से उनकी बातचीत का ऑडियो आया सामने
@vadhisth मेरठ : कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी वकीलों के साथ पहुंची थाने, बोली पति का ऑडियो एडिट कर अपलोड किया गया; अपहरण मामले में जल्द हो सकता है खुलासा pic.twitter.com/WhZtzqv5ik
— Khabreelal Media & PR (@khabreelal_news) December 11, 2024
इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब सुनील पाल का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ। इसमें कथित तौर पर वह अपहरणकर्ताओं से बात करते सुने गए। ऑडियो क्लिप के आधार पर दावा किया जा रहा है कि सुनील पाल ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। इस पर सुनील ने चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और डर के कारण उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया।
सुनील पाल पर फिल्म प्रमोशन के लिए अपहरण का खेल रचने का भी आरोप लगा है। हालांकि उन्होंने सफाई दी कि घटना से एक दिन पहले ही उनकी फिल्म रिलीज हुई थी। उनका कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें फोन करके धमकाने की कोशिश की और वायरल ऑडियो को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।
हालांकि खबरीलाल मीडिया इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में उनकी पत्नी बुधवार को मेरठ के लालकुर्ती थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। कहा जा रहा है कि मेरठ पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।