मेरठ : "कैब ड्राइवर ने बताई मुस्कान और साहिल के साथ यात्रा की पूरी कहानी: 19 मार्च को पता चला कि वे हत्या के आरोपित हैं"

 सौरभ राजपूत हत्याकांड: आरोपी साहिल और मुस्कान को टूर पर ले जाने वाले ड्राइवर ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
 | 
AJAB SINGH
उत्तर भारत में हुए एक सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस की जांच में एक अहम मोड़ सामने आया है। कैब ड्राइवर अजब सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने 4 मार्च को अपनी कैब में दो लोगों, मुस्कान और साहिल, को शिमला, मनाली, और कसोल घुमाने के लिए ले जाया था। इस दौरान उसे कोई भी शक नहीं हुआ कि वे हत्या के आरोपित हो सकते हैं। ड्राइवर ने बताया कि वह दोनों सामान्य पर्यटकों की तरह ही बर्ताव कर रहे थे। उन्हें देखकर कहीं से भी यह अंदाजा नहीं हो सकता था कि वे किसी अपराध में शामिल हो सकते हैं।Read also:-मेरठ: युवा ब्राह्मण समाज संगठन का युवक-युवती परिचय सम्मेलन इस रविवार, मंत्री और सांसद समेत कई गणमान्य होंगे शामिल

 

"सरजी, मुझे नहीं पता कि मेरी कैब में बैठे साहिल-मुस्कान ने हत्यारे हैं। 10 दिन तक मेरी कैब में दोनों घूमे थे। 4 मार्च की सुबह मुझे बुकिंग मिली, इसलिए मनाली आ गया। इन लोगों ने क्या किया है? ये तो मुझे 19 मार्च को पता चला।" यह बातें साहिल और मुस्कान को टूर पर ले जाने वाले कैब ड्राइवर अजब सिंह ने पुलिस को बताईं। मुस्कान ने 4 मार्च को 54 हजार रुपए में मनाली के लिए अजब सिंह की कैब बुक की थी। 17 मार्च तक साहिल-मुस्कान मनाली, शिमला और कसोल घूमते रहे। फिर दोनों मेरठ आ गए।READ ALSO:-मेरठ हत्याकांड: पति सौरभ की हत्या के बाद बेखौफ पत्नी और प्रेमी का होली सेलिब्रेशन, कसौल में रंगों में डूबे दिखे मुस्कान और साहिल, होली वाला वायरल वीडियो

 MTTR

इसके बाद लंदन में मर्चेंट नेवी में अफसर रहे सौरभ राजपूत की 4 टुकड़ों में शव मिला। मुस्कान और साहिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शिवा ट्रैवल्स तक पहुंची। जहां से कैब बुक की गई थी। फिर पुलिस परतापुर में रहने वाले अजब के घर तक पहुंची।

 

मेरठ से निकलने के बाद दोनों ने क्या-कुछ किया, इस बारे में अजब सिंह ने पुलिस को विस्तार से जानकारी दी, जिसकी रिपोर्ट इस प्रकार है:

 

4 मार्च की शाम को दोनों कैब से शिमला निकले
अजब सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शिवा टूर एंड ट्रैवल्स की गाड़ी चलाते हैं, जिसके मालिक उनके भाई विकास हैं। 4 मार्च की सुबह करीब 10 बजे विकास का उनके पास फोन आया। उन्होंने बताया कि शिमला के लिए बुकिंग मिली है और ब्रह्मपुरी से दो लोगों को पिक करना है। उन्हें 10 दिन तक हिल स्टेशन घुमाने के बाद वापस मेरठ लाना है।

 meerut murder videos show muskaan rastogi lover sahil shukla celebrating holi birthday after killing her husband saurabh rajput Meerut Murder: கணவரை துண்டுகளாக வெட்டி, சிமெண்ட் ட்ரம்மில் அடைத்த மனைவி - காதலனுடன் குத்தாட்டம், வீடியோ வைரல்

अजब सिंह ने इस बुकिंग के लिए सहमति दे दी। शाम करीब 4 बजे विकास का दोबारा फोन आया और उन्होंने बताया कि वह दोनों दिल्ली चुंगी (मेरठ) पर मिलेंगे। शाम 6:30 बजे अजब सिंह बताए गए स्थान पर पहुंच गए। वहां काशी डेयरी हलवाई की दुकान के पास वह इंतजार कर रहे थे। शाम 7:30 बजे एक लड़का और एक लड़की उनकी गाड़ी में आकर बैठे। अजब सिंह ने बताया कि उन्हें देखकर कुछ भी असामान्य नहीं लगा।

 


उस समय तक अजब सिंह को उन दोनों के नाम भी नहीं पता थे। गाड़ी में बैठने के बाद वे आपस में बातें करते रहे। रास्ते में हाईवे के एक ढाबे पर रुककर उन्होंने खाना भी खाया। उन्होंने अजब सिंह से शिमला चलने के लिए कहा और लोकेशन लगाने को कहा। अजब सिंह ने वैसा ही किया। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ड्राइवर को सिर्फ लोकेशन से मतलब होता है और कौन बैठा है या वे क्या बातें कर रहे हैं, इस पर वे ज्यादा ध्यान नहीं देते।

 

होटल में ठहरे, बर्फ में खेले, दिन भर घूमते रहते
अजब सिंह ने बताया कि वह रात भर गाड़ी चलाते रहे और सुबह तक वे शिमला पहुंच गए। वहां साहिल और मुस्कान ने एक होटल बुक किया। वे दोनों यहां तीन दिन तक रुके। इसके बाद उन्होंने अजब सिंह से कुल्लू-मनाली चलने के लिए कहा, जहां बर्फ पड़ रही थी। वे लोग स्थानीय लोगों से पूछते हुए पहाड़ों पर चल पड़े। अजब सिंह ने बताया कि दोनों बर्फ से खेलते थे, जबकि वह कार में ही बैठे रहे। दिन में वे किसी भी होटल में ठहर जाते थे और दिन भर घूमते रहते थे। इस तरह पांच दिन बीत गए।

 

मुस्कान और साहिल कसोल में 5 दिन रहे, पार्टी करने दूर जाते थे
अजब सिंह ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने कसोल में पांच दिन बिताए। वहां से वे लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर कहीं पार्टी करने जाते थे। उस जगह पर गाड़ी नहीं जा सकती थी, इसलिए वे रास्ते में ही उतर जाते थे। वहां वे पब में जाते थे और डांस करते थे।

 

साहिल रोज 1 से 2 बोतल लाता, मुस्कान बीयर पीती
अजब सिंह ने पुलिस को बताया कि साहिल रोजाना एक से दो बोतल शराब लेकर आता था। उन्होंने मुस्कान को पहले नशा करते हुए नहीं देखा था। उन्हें पहले नहीं पता था कि वह नशा करती है या नहीं। लेकिन जब वे टूर से मेरठ के लिए लौट रहे थे, तो जैसे ही वे उत्तर प्रदेश में दाखिल हुए, लड़के ने कहा कि कहीं ठेका देख लेना, उन्हें बीयर पीनी है। तब अजब सिंह ने कहा कि ठीक है, ठेका मिलने पर वह गाड़ी रोक देंगे। शामली में उन्होंने तीन कैन बीयर खरीदी थी। वहां मुस्कान ने अजब सिंह के सामने बीयर पी थी। वहां से ये दोनों लोग बीयर पीते हुए मेरठ तक आए।

 

कार में बातचीत नहीं करते, गाड़ी से उतरकर दूर चले जाते
अजब सिंह ने बताया कि सफर में बीच-बीच में दो बार मुस्कान के मोबाइल पर किसी का कॉल आया। पहली बार उसने फोन नहीं उठाया। जब दोबारा फोन आया तो उसने कहा, "हां बताओ मम्मी"। फिर उसने अजब सिंह से हाईवे पर गाड़ी किनारे लगाने के लिए कहा। वह टहल-टहलकर बात करने लगी। कुछ देर बाद वह दोबारा आकर गाड़ी में बैठ गई। फिर एक और कॉल आया, तब उसने पूछा, "बेटी कहां है? वीडियो कॉल पर बात कराओ"। अजब सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ी में केवल मोबाइल चलाते रहते थे और आपस में बात नहीं करते थे। जब भी उन्हें बात करनी होती थी, वे हाईवे किनारे गाड़ी रुकवाकर उतर जाते और फिर बातचीत करते थे। वीडियो कॉल पर बात करते वक्त भी मुस्कान गाड़ी से नीचे उतर जाती थी।

 

मेरे पास टोल, पार्किंग, तेल की सारी पर्ची
अजब सिंह ने बताया कि वह लंबे टूर पर जाने के दौरान सारी पर्चियां रखते हैं। उन्होंने पुलिस को टोल की पर्ची भी दिखाई। उन्होंने 7 मार्च को गाड़ी की टंकी फुल कराई थी। इसके बाद 100 रुपए का तेल डलवाया था। इसके अलावा, उन्होंने शिमला में एक गुरुद्वारे में प्रसाद चढ़ाने के लिए पार्किंग के पैसे दिए थे और उसकी पर्ची भी कटवाई थी। कैब ड्राइवर ने 100 रुपए की पार्किंग की पर्ची से लेकर सारे बिल भी दिखाए। उन्होंने 5 मार्च को 12:25 बजे हिमाचल में एंट्री करने की पर्ची और 10 मार्च और 8 मार्च की पार्किंग पर्ची भी दिखाई।

 OMEGA

मुस्कान ने साहिल के लिए मंगवाया शंकर लिखा केक
अजब सिंह ने बताया कि 16 मार्च को मुस्कान ने उन्हें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे। उस समय ड्राइवर का नेट खत्म हो गया था, इसलिए मुस्कान ने होटल का वाईफाई पासवर्ड लेकर नेट कनेक्ट कराया। तब उसने एक केक खरीदा था, जिस पर "शंकर" लिखा हुआ था।

 SONU

19 मार्च को मुझे हकीकत पता चली
ड्राइवर ने कहा कि उन्हें तो 19 मार्च को पता चला कि इन दोनों ने कत्ल किया है। जब उन्होंने अखबार में दोनों की फोटो देखी, तो उन्हें सारी सच्चाई पता चली कि ये दोनों तो उनके साथ ही घूम रहे थे।

 

इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सौरभ हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर जांच की जा रही है। जो कैब ड्राइवर इन दोनों को लेकर टूर पर गया था, उससे पूछताछ की गई है और उसने काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। पुलिस की टीमों को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जांच के लिए भेजा गया है। जहां-जहां ये लोग ठहरे थे, वहां से जानकारी जुटाई जा रही है ताकि केस को मजबूत बनाया जा सके।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।