मेरठ: नाले में मिली बिजनेसमैन की लाश, पहले गोली मारी, फिर चाकुओं से गोदा – स्कूटी 5 KM दूर मिली
3 अप्रैल से लापता था फैक्ट्री मालिक इरफान अली, 17 लाख के लेन-देन में मर्डर की आशंका; 1 महिला समेत 3 हिरासत में
Apr 7, 2025, 14:53 IST
|

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल इलाके में सोमवार सुबह एक नाले में लापता बिजनेसमैन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय इरफान अली के रूप में हुई है, जो बीआई कंडक्टर कॉपर वायर फैक्ट्री के मालिक थे। इरफान 3 अप्रैल की शाम से लापता थे, जिसकी तलाश में पुलिस और उनके परिजन लगातार जुटे हुए थे।Read also:-खुशखबरी: RBI जल्द जारी करेगा 10 और 500 रुपये के नए नोट, गवर्नर के होंगे हस्ताक्षर
पुलिस के अनुसार, इरफान की हत्या गोली मारकर और फिर चाकू से गोदकर की गई है। हत्यारों ने उनकी स्कूटी को शव से लगभग 5 किलोमीटर दूर फेंक दिया था। आज सुबह, घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर महरौली मार्ग पर बंबे के पास एक नाले में उनका शव उतराता हुआ मिला। आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। लाश बुरी तरह फूल चुकी थी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिससे मौत का सही कारण और समय पता चल सके।
प्रकरण के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के नेतृत्व में तीन टीमें अनावरण हेतु लगी हैं । मृतक के परिजनों द्वारा कुछ व्यक्तियों पर पैसे के लेनदेन को लेकर संदेह व्यक्त किया गया था। ऐसे तीन व्यक्ति पुलिस हिरासत में है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आसपास के… pic.twitter.com/BsIsMuIxz6
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) April 7, 2025
मृतक इरफान अली भूड़बराल के ही रहने वाले थे और उनकी उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर के नाम से फैक्ट्री है। उनके परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं। परिजनों के अनुसार, इरफान 3 अप्रैल की शाम को घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। इसके बाद से ही परिवार वाले उन्हें लगातार ढूंढ रहे थे। जब उनका कोई पता नहीं चला, तो परिवार ने गुरुवार को परतापुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इरफान के बेटे आमिर ने पुलिस को बताया कि जावेद नाम का एक व्यक्ति उनके पिता के साथ काम करता था। जावेद की अपनी एक छोटी सी वर्कशॉप थी, जहां वह इरफान के दिए ऑर्डर तैयार करता था। आमिर ने बताया कि कुछ समय पहले जावेद ने उनके पिता से 7 लाख रुपये उधार लिए थे, और जावेद के भाई ने भी 10 लाख रुपये उधार लिए थे। इस तरह कुल 17 लाख रुपये का लेन-देन बकाया था। आमिर ने पुलिस को शक जताया है कि इसी बकाए के चक्कर में जावेद ने ही उनके पिता की गोली मारकर हत्या की है।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें जावेद भी शामिल है। पुलिस ने जावेद को दो दिन पहले ही हिरासत में ले लिया था, जब इरफान लापता हुए थे। इसके अलावा, एक महिला और एक अन्य पुरुष को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि, पुलिस लापता बिजनेसमैन को जीवित नहीं ढूंढ पाई और सोमवार सुबह उनकी लाश मिली।
अपने पिता की हत्या की खबर सुनकर और शव को देखकर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बर्बरता से हुई हत्या के बाद इरफान का चेहरा कुचला हुआ लग रहा था और उनकी आंखें भी कुचली हुई दिखाई दे रही थीं। इसके अलावा, उनकी पीठ पर गोली का निशान और शरीर पर चाकू से गोदने के कई निशान थे।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना परतापुर में दो दिन पहले इरफान नामक व्यक्ति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। जांच के दौरान कुछ लोगों के नाम सामने आए थे, जिनके साथ मृतक के परिवार ने पैसे के लेन-देन का शक जाहिर किया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मृतक की स्कूटी भी बरामद कर ली गई थी। आज उनका शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इरफान कॉपर वायर का काम करते थे और उनका अपने पार्टनर के साथ बिजनेस में रुपयों के लेन-देन का मामला सामने आया है। एसपी सिटी के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं।
