मेरठ में रहस्यमयी मौत: घोसीपुर तिराहे पर मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता
दो दिन से लापता था युवक, सोशल मीडिया की मदद से हुई पहचान; पुलिस जांच में जुटी
Updated: Jun 13, 2025, 12:48 IST
|

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घोसीपुर तिराहे पर एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शुरुआत में शव की पहचान कर पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसके चलते थाना प्रभारी योगेश चंद्र के निर्देश पर युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं।READ ALSO:-☔बिजनौर में मौसम का यू-टर्न: झमाझम बारिश से मिली भीषण गर्मी से मुक्ति
पुलिस की यह रणनीति रंग लाई और देर रात इत्तेफाक नगर निवासी इरफान ने शव की पहचान अपने 22 वर्षीय बेटे साकिब के रूप में की। इरफान ने पुलिस को बताया कि साकिब पिछले दो दिनों से लापता था, जिसकी वजह से परिवार चिंतित था।
मिर्गी का मरीज था साकिब, दौरे की आशंका
इरफान ने पुलिस को यह भी बताया कि साकिब मिर्गी का पुराना मरीज था और उसे अक्सर दौरे पड़ते रहते थे। इस जानकारी के बाद पुलिस यह आशंका जता रही है कि संभवतः मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण ही साकिब की मृत्यु हुई हो।
थाना प्रभारी योगेश चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साकिब की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर उन लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और अकेले बाहर निकलते हैं। पुलिस ने फिलहाल कोई भी निष्कर्ष निकालने से इनकार किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
