मेरठ: मस्जिद के बाहर खूनी झड़प, जुमे की नमाज के बाद दो गुटों में लाठी-डंडे चले, 5 घायल; कई दिनों से सुलग रही थी बदले की आग
अब्दुल्लापुर में पुरानी रंजिश बनी हिंसा की वजह, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात; पुलिस जांच में जुटी, अभी तक नहीं मिली कोई तहरीर
May 17, 2025, 23:39 IST
|

मेरठ: जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित अब्दुल्लापुर गांव में शुक्रवार को बदले की आग उस समय खूनी संघर्ष में बदल गई, जब जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर ही दो पुराने दुश्मन गुट आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।READ ALSO:-🛑मेरठ में 'प्रधानी' की जंग खूनी बनी: सट्टे के ₹2 लाख बने मौत का तांडव! 20 राउंड फायरिंग, किशोर-महिला समेत 10 घायल, गांव बना रणक्षेत्र!
चार दिन पहले शुरू हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, भावनपुर के अब्दुल्लापुर स्थित नईबस्ती निवासी अदनान और समद के बीच करीब चार दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के दौरान पास में खड़े अरसलान के हाथ पर अदनान का डंडा लग गया था। उस समय आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करा दिया था। हालांकि, इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर भी दी थी।
जुमे की नमाज के बाद फिर भिड़े
शुक्रवार को दोपहर में एक पक्ष से फारुक, सारुन (पुत्रगण ताहिर) और उनके चाचा नूरहसन, तथा दूसरे पक्ष से अरसलान (पुत्र रशीद), फरहान और शाहरुख अब्बू बकर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने पहुँचे थे। नमाज खत्म होने के बाद जैसे ही ये लोग मस्जिद से बाहर निकले, उनके बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसके साथ ही दोनों तरफ से पथराव भी हुआ, जिससे गली में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
पांच लोग घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
इस मारपीट और पथराव में अरसलान, फरहान, फारुक, शाहरुख और नूरहसन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भावनपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज कब्जे में, पुलिस जांच में जुटी
यह पूरी घटना मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की पड़ताल कर रही है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
अभी तक नहीं मिली कोई तहरीर: थाना प्रभारी
भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित तहरीर (शिकायत) प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से मामले की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जैसे ही किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस एहतियात के तौर पर नज़र रखे हुए है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो। यह घटना दर्शाती है कि कैसे छोटी सी बात पुरानी रंजिशों के चलते बड़े खूनी संघर्ष का रूप ले सकती है।
