मेरठ: जमानत पर छूटते ही फिर चढ़ा अपराध का बुखार, शातिर बदमाश गौरव सिरोही पुलिस मुठभेड़ में घायल
रिश्तेदार को मारने पहुंचा तमंचे के साथ, पुलिस की गोली से चित हुआ शातिर गौरव सिरोही
Updated: Jun 16, 2025, 09:42 IST
|

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश गौरव सिरोही के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गौरव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि गौरव कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था और बाहर आते ही उसने फिर से अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था.Read also:-मेरठ में प्रेम विवाह पर बवाल: युवक के भाई-बहनोई ने दी जान से मारने की धमकी, ससुराल में की तोड़फोड़ और मारपीट!
रिश्तेदारों को बनाया निशाना: जान से मारने की धमकी और मारपीट
दौराला के सीओ पीसी अग्रवाल ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस को रविवार रात मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव की मूल निवासी कल्पना (जो इन दिनों कंकरखेड़ा में रह रही हैं) से एक शिकायत मिली थी. कल्पना ने बताया कि उनके रिश्तेदार गौरव सिरोही (निवासी तुलसी कॉलोनी, कंकरखेड़ा) ने उनके पति राहुल पर तमंचा तानकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. यह शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई.
पुलिस की घेराबंदी, बदमाश की जवाबी फायरिंग
शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें बनाई गईं. देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गौरव सिरोही एलआईसी कट के पास छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही गौरव ने भागने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली गौरव के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा.
डेढ़ दर्जन मुकदमों का बोझ: जमानत पर छूटकर लौटा अपराध में
पुलिस पूछताछ में गौरव सिरोही के आपराधिक इतिहास का खुलासा हुआ. वह एक शातिर बदमाश है और उस पर विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह हाल ही में मुजफ्फरनगर के खतौली थाने से जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और खाली कारतूस भी बरामद किया है.
इस घटना से एक बार फिर साबित होता है कि कुछ अपराधी जमानत पर बाहर आने के बाद भी अपनी आपराधिक गतिविधियों को नहीं छोड़ते. पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और गौरव सिरोही के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
