मेरठ : स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा बनी आग का गोला, एक छात्र और चालक झुलसे, दो बच्चों ने कूदकर बचाई जान

 मेरठ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक गंभीर हादसा हो गया, जब स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। हादसे में एक छात्र और ई-रिक्शा चालक झुलस गए, जबकि दो अन्य बच्चों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
 | 
MRRT-V
मेरठ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, पूरा ई-रिक्शा आग की चपेट में आ गया। ई-रिक्शा में बैठे तीन छात्रों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान ई-रिक्शा चालक के साथ एक छात्र भी झुलस गया।READ ALSO:-मेरठ : अब सीधे रेलवे स्टेशन नहीं जा सकेंगे आप, ट्रैफिक पुलिस ने किया बड़ा बदलाव; मेरठ का रेलवे रोड हुआ वन-वे

 

दरअसल, मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र में जब एक ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को लेकर बाजार से गुजर रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। घटना के वक्त ई-रिक्शा में तीन स्कूली छात्र सवार थे। ई-रिक्शा चालक रोजाना की तरह उन्हें छोड़ने जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा देहली गेट थाने के पास पहुंचा, अचानक उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं। 

 


आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि पीछे बैठे दो बच्चों ने रिक्शा से कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, एक छात्र आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। 

 

देहली गेट थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि रिक्शा में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट लगना बताया जा रहा है। आग लगने से घायल ई-रिक्शा चालक और छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है। देहली गेट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।