मेरठ: प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस के AC कोच में यात्रियों के बीच बुजुर्ग ने किया पेशाब, कहा-मैं किसान यूनियन से हूं, वीडियो वायरल
मेरठ से प्रयागराज जा रही ट्रेन में एक बुजुर्ग ने सभी यात्रियों के सामने पेशाब कर दिया। इस घिनौनी हरकत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। रेलवे ने कहा है कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Jan 17, 2025, 00:00 IST
|

महाकुंभ जा रही ट्रेन के अंदर एसी कोच में एक बुजुर्ग की घिनौनी हरकत सामने आई है। बुजुर्ग शख्स ट्रेन के कोच में यात्रियों के बीच खड़े होकर बेशर्मी से पेशाब कर रहा है। जब अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया तो बुजुर्ग ने कहा कि वह किसान यूनियन से है और यह ट्रेन उसकी है। READ ALSO:-बेटे इब्राहिम खून से लथपथ अपने पिता सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में लेकर पहुंचे थे अस्पताल, डॉक्टर ने सर्जरी से निकाला 2.5 इंच का चाकू
वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह मामला रेलवे अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
Such a shameful act 🤮
— Trains of India (@trainwalebhaiya) January 16, 2025
This is 14164 Sangam Express, an elderly man openly urinating between the berths. When objected to, he arrogantly replied, “I am Baliyan, part of Rakesh Tikait's Kisan Union. Today, this train belongs to us.” pic.twitter.com/20mIMQ1eQF
ट्रेन के अंदर एसी कोच में खुलेआम पेशाब करने की यह हरकत संगम एक्सप्रेस की है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर रेलवे से इसकी शिकायत की है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग यात्री एसी कोच में खड़ा है। वह कुछ बुदबुदा रहा है और साथ ही वह ट्रेन में यात्रियों के बीच खड़े होकर पेशाब कर रहा है। जब लोगों ने पेशाब करने की हरकत का विरोध किया तो बुजुर्ग ने बताया कि वह बालियान है।
बुजुर्ग यात्री ने अन्य यात्रियों को बताया कि वह राकेश टिकैत की किसान यूनियन का हिस्सा है। इतना ही नहीं यात्रियों से बहस करते हुए बुजुर्ग यात्री ने कहा कि ट्रेन उसकी है। संगम एक्सप्रेस में यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन मेरठ से प्रयागराज जा रही थी। जब बुजुर्ग ने यात्रियों के बीच पेशाब किया तो आस-पास कई यात्री मौजूद थे. यात्रियों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे। बुजुर्ग की इस घिनौनी हरकत का वीडियो सभी के बीच वायरल हो रहा है।
मेरठ से प्रयागराज जा रही थी ट्रेन
यात्रियों के मुताबिक यह ट्रेन मेरठ से प्रयागराज जा रही थी। इसमें ज्यादातर यात्री वे थे जो महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। यात्रियों ने वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत की है। ट्रेन के हर कोच के अंदर दोनों तरफ 2 शौचालय बने हुए हैं। इसके बावजूद बुजुर्ग की इस हरकत पर लोग इंटरनेट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यात्रियों के मुताबिक यह ट्रेन मेरठ से प्रयागराज जा रही थी। इसमें ज्यादातर यात्री वे थे जो महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। यात्रियों ने वीडियो बनाकर रेलवे से शिकायत की है। ट्रेन के हर कोच के अंदर दोनों तरफ 2 शौचालय बने हुए हैं। इसके बावजूद बुजुर्ग की इस हरकत पर लोग इंटरनेट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।