गाजियाबाद-नोएडा में कोविड के बाद मेरठ भी अलर्ट पर: सीएमओ ने जारी किए निर्देश, अस्पतालों को तैयार रहने को कहा
ज़िले में अभी एक भी केस नहीं, फिर भी 17 ऑक्सीजन प्लांट, 2000 कंसंट्रेटर तैयार; सीएमओ बोले- 'खांसी-जुकाम हो तो मास्क पहनें, लापरवाही न बरतें'
May 26, 2025, 20:07 IST
|

मेरठ, उत्तर प्रदेश: पश्चिमी यूपी के पड़ोसी ज़िलों गाजियाबाद और नोएडा में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आने के बाद अब मेरठ में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हाई अलर्ट पर आ गया है। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अशोक कटारिया ने तत्काल प्रभाव से जिले के सभी अस्पतालों, लैब्स और डॉक्टरों को कोविड से निपटने के लिए हर मोर्चे पर तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।READ ALSO:-अलर्ट! भारत में फिर तेज़ हुई कोरोना की चाल: मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग की वापसी, 1000 से ज़्यादा एक्टिव केस!
अभी कोई केस नहीं, फिर भी तैयारियां पूरी:
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने आश्वस्त किया कि, "देश और प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले मिले हैं, लेकिन मेरठ में अभी तक कोई सक्रिय केस सामने नहीं आया है।" हालांकि, उन्होंने साफ किया कि कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सभी नई गाइडलाइंस का मेरठ में कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है।
ऑक्सीजन से लेकर जांच तक, हर व्यवस्था दुरुस्त:
डॉ. कटारिया ने बताया कि सभी ऑक्सीजन प्लांटों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों को कोविड की जांच और उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा गया है। साथ ही, जांच की संख्या बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध मामले को शुरुआती चरण में ही पकड़ा जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि, "हम पिछली कोविड लहरों के दौरान की गई तैयारियों को ही मेंटेन कर रहे हैं। हमारे पास 17 ऑक्सीजन प्लांट, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और लगभग इतने ही ऑक्सीजन सिलिंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।" यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रोटोकॉल के तहत सभी मरीजों को उचित इलाज मिल सके।
नए वेरिएंट के लक्षण वही, सावधानी बरतें:
सीएमओ ने जानकारी दी कि कोविड के नए वेरिएंट में भी लक्षण पुराने ही हैं - जैसे खांसी, जुकाम और बुखार। उन्होंने लोगों से अपील की, "अगर आपको खांसी, जुकाम या बुखार है, तो मास्क ज़रूर पहनें। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जिसे ये लक्षण हैं, तो आप भी मास्क पहनें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।" उन्होंने लापरवाही न बरतने की विशेष सलाह दी।
हीट स्ट्रोक से निपटने की भी डबल तैयारी:
कोविड अलर्ट के साथ-साथ, मेरठ में भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। सीएमओ ने बताया कि 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर के तापमान में आने वाले हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अस्पतालों और सरकारी दफ्तरों में ओआरएस (ORS) कॉर्नर तैयार किए गए हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में कोल्ड रूम (ठंडे कमरे) बनाए गए हैं, और पेरासिटामोल टेबलेट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई हैं।
यह दर्शाता है कि मेरठ का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के साथ-साथ भीषण गर्मी से जुड़ी बीमारियों से भी निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद और सक्रिय है।
