मेरठ : RAF जवान के बाद उसकी पत्नी की भी हुई मौत, सभी ने एक साथ खाया जहर, बेटी ने बताई आत्महत्या की कहानी, महिला अफसर पर लगाए आरोप!

मेरठ में आरएएफ हवलदार केशपाल ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया। इलाज के दौरान केशपाल और उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी की हालत में सुधार है। बेटी ने बटालियन की एक महिला अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसने ही उसके पिता को नौकरी से सस्पेंड किए जाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
 | 
RFF HAVILDAR
आरएएफ (RAF) जवान के बाद उसकी पत्नी की भी मेरठ में मौत हो गई। बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटी का आरोप है कि आरएएफ की महिला अधिकारी उसके पिता को प्रताड़ित करती थी। सस्पेंड कराने की धमकी देती थी। READ ALSO:-बिजनौर : नूरपुर में शादीशुदा प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खा कर की आत्महत्या, 2 साल से थे दोनों के बीच प्रेम संबंध

 

इससे परेशान होकर जवान केशपाल ने रविवार को पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया। फिर उसने अपने भाई महेश पाल को फोन करके कहा- हमने जहर खा लिया है। मेरी हालत खराब है। प्रियंका और नव्या को बचा लो। यह सुनते ही महेश पाल बागपत से मेरठ पहुंच गया, लेकिन उसे कार चलानी नहीं आती थी। READ ALSO:-मेरठ-मुरादाबाद से लेकर बरेली, लखनऊ तक...बजट से पहले उत्तर प्रदेश के इन जिलों को सौगात, मेट्रो-एक्सप्रेसवे जैसे कामों में आएगी तेजी

 RAF

(RAF) जवान केशपाल ने खुद कार चलाकर परिवार को आनंद अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी प्रियंका की देर रात मौत हो गई। बेटी नव्या अभी भी अस्पताल में भर्ती है। घटना के वक्त 11 वर्षीय बेटा विवान घर के बाहर खेल रहा था। उसने जहर नहीं खाया था। पूरा मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति बिहार का है। 

 

बेटी ने बताई आत्महत्या की पूरी कहानी 
15 वर्षीय नव्या बार-बार अपने पिता की तस्वीर को देखती है और रोने लगती है। वह कहती है- मैं मम्मी प्रियंका, पापा केशपाल और छोटे भाई विवान के साथ रहती हूं। मेरे पापा आरएएफ में थे। वह अपनी ड्यूटी अच्छे से कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में थे। 

 आज सुबह जवान की पत्नी प्रियंका की भी मौत हो गई।

पापा ने बताया था कि उनकी हेड गुरमीत उन्हें बहुत प्रताड़ित करती है। वह अंबाला ऑफिस में बैठती है। वह पापा को धमकी देती थी- हम आपकी बेटी का अपहरण करवा देंगे, उसे जेल भेज देंगे। आपका पूरा परिवार जेल में सड़ जाएगा। आपके पास कुछ नहीं बचेगा। मैं आपको पूरी तरह बर्बाद कर दूंगी। 

 

नव्या ने कहा कि हमें नहीं पता कि वह यह सब क्यों कहती थी, लेकिन उसकी बातों से पापा बहुत तनाव में रहते थे। उसने मेरे पापा को नौकरी से निकाल दिया था। पापा के अलावा उसने कई और लोगों को भी निलंबित कर दिया है। 

 SONU

हेड धमकी देती थी 
तुम्हारा पूरा परिवार जेल में सड़ जाएगा नव्या ने कहा- मेरे पापा बहुत अच्छे थे। उन्होंने हमेशा अपनी ड्यूटी ईमानदारी से की, लेकिन उनके हेड ने उन्हें मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि पापा तनाव बर्दाश्त नहीं कर पाए। उन धमकियों और तनाव के आगे वह टूट गए। उन्हें आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं सूझा। अब हम भाई-बहन कहां जाएंगे? हमारे पिता अब कहां से आएंगे?

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- इस समय अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। केशपाल वहां ड्यूटी पर थे। दो दिन पहले ही वह छुट्टी पर आए थे। बेटी की हालत अभी स्थिर है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की भी जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।