मेरठ: शादी का झांसा देकर 11 साल तक दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली की युवती ने मजीदनगर निवासी पर दर्ज कराई FIR
सोमवार को शादी के बहाने मेरठ बुलाकर होटल में रेप, विरोध पर पीटा, लिसाड़ी गेट पुलिस ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी
Apr 16, 2025, 00:35 IST
|

मेरठ (15 अप्रैल, 2025): दिल्ली की एक युवती ने मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले 11 सालों से दुष्कर्म करने और हाल ही में मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।READ ALSO:-मेरठ की पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े डकैती की कोशिश, अफसर की पत्नी ने जूडो कराटे से बदमाशों को दी टक्कर
क्या है पीड़िता का आरोप?
मूल रूप से दिल्ली निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि आज से करीब 11 साल पहले उसकी मुलाकात दिल्ली के सुंदर नगरी स्थित एक पार्क में नईम नामक युवक से हुई थी। नईम मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित मजीदनगर का रहने वाला है। मुलाकात के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। पीड़िता का आरोप है कि बातचीत के दौरान नईम ने उससे शादी करने की इच्छा जताई, जिस पर वह राजी हो गई।
आरोप है कि शादी का वादा करने के बाद नईम पिछले कई सालों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह कभी पीड़िता को दिल्ली में मिलता तो कभी शादी की बात करने या अन्य बहानों से मेरठ बुलाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करता था।
सोमवार की घटना:
पीड़िता के अनुसार, सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को नईम ने उसे शादी करने की बात पक्की करने के लिए मेरठ स्थित अपने घर बुलाया था। जब वह मेरठ पहुंची, तो आरोप है कि नईम उसे घर ले जाने के बजाय एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और शादी की बात पर जोर दिया, तो आरोपी नईम ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की।
बस में बैठाकर भेजने का प्रयास:
मारपीट करने के बाद, आरोपी नईम पीड़िता को भैंसाली बस अड्डे ले गया और उसे जबरन दिल्ली जाने वाली एक बस में बैठा दिया। हालांकि, पीड़िता मेरठ के मेट्रो प्लाजा के पास बस से उतर गई और सीधे लिसाड़ी गेट थाने पहुंची।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:
लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी नईम के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसमें उसने पूरी घटना का विवरण दिया। थाना प्रभारी (एसएचओ) लिसाड़ी गेट, अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नईम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
