मेरठ : व्यापारी ने दी आत्मदाह की धमकी, 20 साल से मवाना में धर्मशाला में चला रहा था दुकान, जबरन हटाया गया
Feb 8, 2025, 15:37 IST
|

मेरठ में मवाना तहसील के गांव गणेशपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षों से धर्मशाला परिसर में इन्वर्टर बैटरी की दुकान चला रहे व्यापारी मुकेश त्यागी को जबरन बेदखल कर दिया गया है। धर्मशाला प्रबंधन द्वारा दुकान पर ताला लगाए जाने से नाराज व्यापारी ने आत्महत्या करने की धमकी दी है।Read also:-मेरठ : तेज रफ्तार बस ने 10 साल के बच्चे को रौंदा, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा, दर्दनाक मौत
- रोजगार: मुकेश त्यागी के लिए यह दुकान केवल एक रोजगार का साधन ही नहीं बल्कि उनकी आजीविका का साधन भी थी। अचानक से दुकान से बेदखल किए जाने से उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।
- न्याय: हर व्यक्ति को न्याय मिलने का अधिकार है। मुकेश त्यागी को भी न्याय मिलना चाहिए।
- कानून और व्यवस्था: यदि कोई व्यक्ति किसी की संपत्ति पर कब्जा करता है तो यह कानून का उल्लंघन है।
- मानवीयता: किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के उसके घर या व्यवसाय से बेदखल नहीं किया जा सकता।
भारत किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साधना तहसील में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि मुकेश त्यागी जो परमानंद के पुत्र हैं, पिछले दो दशक से धर्मशाला में रहकर अपनी आजीविका चला रहे थे। अचानक उनकी दुकान को कुछ लोगों ने खाली कराकर ताला लगा दिया, जो उनके रोजगार पर सीधा आघात है।
किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दुकान का ताला नहीं खोला गया और व्यापारी को न्याय नहीं मिला तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने प्रशासन से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।