मेरठ: 100 साल पुरानी 'नादिर अली एंड संस' के नाम पर बन रहे थे नकली म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, जलीकोठी में फैक्ट्री पर छापा
देहली गेट पुलिस ने सेल्स मैनेजर की शिकायत पर की बड़ी कार्रवाई, रिश्तेदार पर ट्रेडमार्क चोरी कर करोड़ों के नुकसान का आरोप, लाखों का माल जब्त
Updated: Apr 15, 2025, 21:41 IST
|

मेरठ (15 अप्रैल, 2025): मेरठ शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (वाद्य यंत्र) बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री शहर के जलीकोठी इलाके में स्थित थी और देश की प्रतिष्ठित एवं लगभग 100 साल पुरानी कंपनी 'नादिर अली एंड संस' के ट्रेडमार्क का अवैध रूप से इस्तेमाल कर नकली उत्पाद बना रही थी। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये कीमत के नकली वाद्य यंत्र बरामद किए हैं।READ ALSO:-फर्रुखाबाद में कथित 'लव जिहाद' को लेकर बवाल: लड़की को लेकर कोर्ट पहुंचा युवक, बीच रास्ते में मचा हंगामा
कंपनी मैनेजर की शिकायत पर एक्शन:
यह कार्रवाई 'नादिर अली एंड संस' कंपनी के सेल्स मैनेजर प्रदीप जोशी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई। प्रदीप जोशी ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी, जिसके मालिक फाईक मसूद हैं, पूरे देश में उच्च गुणवत्ता वाले म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की सप्लाई करती है और इसका एक स्थापित ट्रेडमार्क है। उन्हें पिछले कुछ समय से बाजार में उनकी कंपनी के नाम से नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं।
रिश्तेदार ही निकला मास्टरमाइंड:
शिकायतों के बाद कंपनी ने अपने स्तर पर गुप्त जांच कराई। जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि फाईक मसूद के ही एक रिश्तेदार, फरहत, ने 'अली नादिर अली' के नाम से एक अलग कंपनी बना ली थी। आरोप है कि फरहत अपनी इस कंपनी के जरिए 'नादिर अली एंड संस' के पंजीकृत ट्रेडमार्क और डिजाइन का हूबहू इस्तेमाल कर नकली वाद्य यंत्र तैयार करवा रहा था और उन्हें बाजार में असली बताकर बेच रहा था।
करोड़ों का नुकसान, पुलिस जांच जारी:
कंपनी के मैनेजर प्रदीप जोशी ने बताया कि इस धोखाधड़ी और ट्रेडमार्क के दुरुपयोग के कारण उनकी मूल कंपनी 'नादिर अली एंड संस' को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है और कंपनी की साख को भी बट्टा लगा है। शिकायत मिलने के बाद देहली गेट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलीकोठी स्थित फरहत की फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में नकली म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स मिले, जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने बरामद नकली माल को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गोरखधंधा कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
