मेरठ: 5 साल की भतीजी का चाचा ने किया रेप, 5 महीने से कर रहा था दरिंदगी, भीड़ ने पकड़ा हैवान
दरिंदगी की इंतेहा: भरोसे का कत्ल, रिश्तों का अपमान; बच्ची की चीख ने खोली पोल
Jun 19, 2025, 10:46 IST
|

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के फेज 2 में एक अत्यंत वीभत्स और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके अपने चाचा ने पिछले लगातार 5 महीनों से दुष्कर्म किया। बुधवार को जब यह हैवान अपनी दरिंदगी को अंजाम दे रहा था, तब स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।READ ALSO:-मेरठ में प्यार का खौफनाक अंत: प्रेमी जोड़े की दर्दनाक कहानी! प्रेम की आग में जल गया 'प्रेमी', प्रेमिका ने फांसी लगाकर तोड़ा दम
नशे की धुत में झाड़ियों में ले गया, बच्ची की पुकार बनी फरिश्ता
पल्लवपुरम फेस-2 निवासी जमशेद, जो कि एक नशेड़ी है, बुधवार शाम अपनी 5 साल की भतीजी को घर के पास स्थित कुछ सुनसान झाड़ियों में ले गया। वहीं उसने बच्ची के साथ यह जघन्य अपराध किया। लेकिन शायद मासूम की पुकार ऊपर वाले ने सुन ली। आसपास से गुजर रहे दो युवकों को बच्ची की चीखने की आवाज सुनाई दी। शक होने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने बच्ची को अर्धनग्न हालत में देखा और जमशेद को इस अमानवीय कृत्य को करते हुए पाया।
आक्रोशित भीड़ का न्याय: आरोपी को पीटा, पुलिस के हवाले किया
इस जघन्य वारदात को अपनी आँखों से देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तुरंत आरोपी जमशेद को मौके पर ही धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच, बच्ची के माता-पिता को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को बचाया और उसे थाने ले गई। पुलिस ने तत्काल बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
POCSO सहित गंभीर धाराओं में केस, 5 महीने से चल रहा था यौन शोषण का खेल
इस भयावह मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी जमशेद के खिलाफ रेप और बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण (POCSO) अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी पिछले करीब 5-6 महीनों से लगातार इस मासूम बच्ची का यौन शोषण कर रहा था।
मेरठ के एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 5 साल की बच्ची से उसके चाचा ने ही दुष्कर्म किया था और कई महीनों से वह उसका यौन शोषण कर रहा था। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल मेरठ बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा सवाल है। परिवार के भीतर ही मासूमों की सुरक्षा पर यह सबसे बड़ा खतरा है। क्या हम अपने बच्चों को अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं?
