मेरठ : 18 साल का जैद कभी निशा तो कभी समायला बनकर लोगों को ठगता था, सोशल मीडिया पर बना रखी थी फर्जी ID
मेरठ में जैद नाम का एक लड़का निशा या क्वीन बनकर लड़कों को फंसाता था। वह पहले उनसे ऑनलाइन दोस्ती करता और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठता था। हालांकि पुलिस ने आरोपी जैद को गिरफ्तार कर लिया है।
Feb 1, 2025, 17:18 IST
|

उम्र महज 18 साल, ऑनलाइन ठगी का कारनामा। पुलिस ने जब युवक को पकड़ा तो एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की की आईडी बनाकर 4 लाख से ज्यादा की ठगी की है। उसने पुलिस के सामने कबूला कि वह ऑनलाइन जुए की आदत से मजबूर है। इसी वजह से उसने ठगी शुरू की। ठगी के लिए वह लोगों को ब्लैकमेल करता था।READ ALSO:-मेरठ : BJP नेता ने सपा पार्षद पर लगाया रेप का आरोप, ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिल्ली रोड पर लगाया जाम, जमकर हुआ हंगामा
ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल
महज 18 साल का मो. जैद मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला है। जैद ने अपनी बहन के नाम से सिम लिया था। इसी मोबाइल नंबर के जरिए उसने निशा कुरैशी, समायला खान और जैनुल कुरैशी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो डाउनलोड कर निशा कुरैशी की आईडी पर अपलोड कर दिए। फिर शुरू हुआ ठगी का खेल।
महज 18 साल का मो. जैद मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला है। जैद ने अपनी बहन के नाम से सिम लिया था। इसी मोबाइल नंबर के जरिए उसने निशा कुरैशी, समायला खान और जैनुल कुरैशी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो डाउनलोड कर निशा कुरैशी की आईडी पर अपलोड कर दिए। फिर शुरू हुआ ठगी का खेल।
4 लाख 84 हजार रुपये ठगे
मेरठ पुलिस ने जैद को जब गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि वह किस तरह लड़की बनकर ठगी करता था। जैद ने बताया कि ठगी की रकम वह फोन-पे के जरिए अपनी बहन के एसबीआई खाते में मंगवाता था। जैद ने ठगी शुरू की तो ब्लैकमेल कर कई लोगों को अपना शिकार बनाया। लेकिन सबसे बड़ी ठगी उसने मेरठ की उजैफ नाम की लड़की से की। जैद ने 9 दिसंबर 2024 को उजैफ से बातचीत शुरू की।
जब यह सिलसिला चलता रहा तो जैद ने अपनी कुछ परेशानियां उजैफ को बताई। इसके बाद उसने उजैफ से धीरे-धीरे 4 लाख 84 हजार रुपये ऐंठ लिए। एसपी ग्रामीण अवनीश कुमार ने बताया कि इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
शिकायत मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस
जैद ने लड़की बनकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया। पुलिस जांच में पता चला है कि जैद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ब्लैकमेल करने लगा। लोग उसकी धमकियों के आगे झुक जाते थे। इसके बाद पैसों की मांग की जाती थी। पुलिस तक शिकायत पहुंचने लगी तो तलाश शुरू हुई। पुलिस ने जैद के मोबाइल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जैद ने लड़की बनकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया। पुलिस जांच में पता चला है कि जैद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ब्लैकमेल करने लगा। लोग उसकी धमकियों के आगे झुक जाते थे। इसके बाद पैसों की मांग की जाती थी। पुलिस तक शिकायत पहुंचने लगी तो तलाश शुरू हुई। पुलिस ने जैद के मोबाइल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को जुआ खेलने की भी लत
जैद ने पूछताछ में बताया कि उसे ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत है। इसी के चलते उसे पैसों की जरूरत थी। इसी के चलते उसने निशा कुरैशी, समायला और जैनुल कुरैशी के नाम से कई इंस्टाग्राम आईडी बना रखी थीं। लड़के उसकी फोटो देखकर उससे दोस्ती करते और फिर वह उनसे पैसों की मांग करता। उसने यह भी बताया कि उसने उजैफ से ठगी की रकम जुए में हार गया। अब उसके पास कुछ भी नहीं है। पुलिस उसके पास से सिर्फ दो मोबाइल फोन ही बरामद कर सकी है।
जैद ने पूछताछ में बताया कि उसे ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत है। इसी के चलते उसे पैसों की जरूरत थी। इसी के चलते उसने निशा कुरैशी, समायला और जैनुल कुरैशी के नाम से कई इंस्टाग्राम आईडी बना रखी थीं। लड़के उसकी फोटो देखकर उससे दोस्ती करते और फिर वह उनसे पैसों की मांग करता। उसने यह भी बताया कि उसने उजैफ से ठगी की रकम जुए में हार गया। अब उसके पास कुछ भी नहीं है। पुलिस उसके पास से सिर्फ दो मोबाइल फोन ही बरामद कर सकी है।
आरोपी को जेल भेजा गया
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से ठगी में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी जैद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से ठगी में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।