मेरठ में मासूम की दर्दनाक मौत: पहले दिन स्कूल जा रहे 5 वर्षीय वैभव को ई-रिक्शा ने कुचला, परिजनों ने किया सड़क जाम
पहले स्कूल दिन पर हुआ दर्दनाक हादसा, गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा
Apr 1, 2025, 17:57 IST
|

मेरठ: मंगलवार की सुबह मेरठ में एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसने एक परिवार की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। मटौरा गांव में एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने 5 वर्षीय मासूम वैभव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वैभव आज अपने जीवन का पहला कदम शिक्षा के मंदिर में रखने जा रहा था, लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही काल ने उसे छीन लिया।READ ALSO:-बिजनौर: नजीबाबाद में शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
मटौरा गांव के निवासी मुकेश के तीन बेटे हैं। 9 वर्षीय गौरव कक्षा सात में और 7 वर्षीय रौनक कक्षा पांच में गांव के ही श्रीकृष्णा एकेडमी स्कूल में पढ़ते हैं। मुकेश ने अपने सबसे छोटे बेटे 5 वर्षीय वैभव का दाखिला इसी वर्ष प्री नर्सरी में कराया था। मंगलवार को स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र का पहला दिन था, जिसे लेकर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल था।
वैभव के दोनों बड़े भाई सुबह ही स्कूल पहुंच गए थे। वैभव सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने पहले दिन के लिए स्कूल जा रहा था। रास्ते में, उसने दुकान से बिस्कुट लेने की इच्छा जताई और सड़क पार करने लगा। तभी अचानक, तेज गति से आ रहे एक ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से चलाते हुए वैभव को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर वैभव के ऊपर ही पलट गया।
ई-रिक्शा के नीचे दबने से वैभव को गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उसकी सांसें थम गईं। घटना की सूचना मिलते ही वैभव के परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। अपने लाडले की मौत की खबर सुनकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दुखद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर वैभव का शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ अभिषेक पटेल, तहसीलदार रणविजय सिंह, नायब तहसीलदार अंकित तोमर और थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराने और जाम खुलवाने के लिए अधिकारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, अधिकारियों ने उचित कानूनी कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया, जिसके बाद जाम खोला गया।
सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं, अपने छोटे से बेटे की मौत से मां प्रीति और पिता मुकेश गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने बताया कि वैभव का आज स्कूल में पहला दिन था और वह बहुत उत्साहित था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
