मेरठ में हैवानियत की इंतहा! CRPF जवान की बेटी का सिर कलम, नहर में मिली लाश, प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका!
बहादुरपुर के रजवाहे में तैरता मिला धड़, जेब में मिली पर्ची ने खोला प्रेम कहानी का राज, मामा और ममेरे भाई हिरासत में, इलाके में दहशत और आक्रोश!
Jun 6, 2025, 00:55 IST
|

मेरठ, उत्तर प्रदेश (गुरुवार, 5 जून 2025): शांति और सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले एक CRPF जवान के परिवार पर आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी और आक्रोश फैला दिया है। जवान की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर कटा शव बहादुरपुर गांव के पास बहने वाले रजवाहे (सिंचाई नहर) में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने यह खौफनाक मंजर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।READ ALSO:-प्रयागराज में 'मुर्गा' बने डीएलएड छात्र: "मास्टर बनने के लिए कोर्स करके बहुत बड़ी गलती कर दी!"
रजवाहे में तैरता मिला सिर विहीन शव, जेब से निकली पर्ची बनी अहम सुराग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जब कुछ ग्रामीण रजवाहे की ओर गए, तो उन्हें पानी में एक युवती का शव उतराता हुआ दिखाई दिया, जिसका सिर गायब था। यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में पाया गया कि मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के ताजे निशान थे और सिर को बेहद क्रूरता के साथ धड़ से अलग किया गया था। घटनास्थल पर बह रहा खून वारदात की भयावहता बयां कर रहा था।
पुलिस ने जब मृतका के कपड़ों की तलाशी ली, तो उसकी सलवार की जेब से एक छोटी सी पर्ची बरामद हुई। इस पर्ची पर एक मोबाइल नंबर लिखा था, जो इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के लिए पहला अहम सुराग साबित हुआ।
प्रेम प्रसंग का एंगल और हिरासत में करीबी रिश्तेदार
पुलिस ने जब पर्ची पर लिखे नंबर पर कॉल की, तो फोन उठाने वाले युवक की पहचान नंगली गांव निवासी विकास के रूप में हुई। विकास ने पुलिस को बताया कि मृतका उसकी प्रेमिका थी और दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी और बुधवार से ही लापता थी, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
विकास से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस तुरंत मृतका के गांव पहुंची। परिजनों ने भी बेटी के कल से गायब होने की बात कबूल की। इस जानकारी के बाद पुलिस का शक गहरा गया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है और यह ऑनर किलिंग की वारदात भी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका के दो मामा और एक ममेरे भाई को हिरासत में ले लिया है। मृतका की मां से भी गहन पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिटी का दावा: जल्द होगा हत्याकांड का पर्दाफाश, सिर की तलाश जारी
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मीडिया को बताया कि यह एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामला है। उन्होंने कहा, "छात्रा के सिर की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें रजवाहे और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला लग रहा है, जिसमें ऑनर किलिंग की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस नृशंस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा और दोषियों को उनके किए की कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी।"
इस घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग इस क्रूर वारदात की कड़ी निंदा कर रहे हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है ताकि सच सामने आ सके और बेकसूर बेटी के गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वो कौन लोग थे जिन्होंने इतनी बेरहमी से एक मासूम की जान ले ली और उसका सिर कहां है? इन सवालों के जवाब के साथ ही इस पूरे हत्याकांड का रहस्य सुलझ पाएगा।
