मेरठ के मवाना में 'गन कल्चर' का नंगा नाच: दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने मचाई दहशत,15 राउंड फायरिंग से थर्राया गाँव!
वायरल वीडियो ने खोली बदमाशों की पोल; पुलिस की तीन टीमें जाँच में जुटी, 3 नामजद, 18 अज्ञात पर FIR
Jun 3, 2025, 10:43 IST
|

मेरठ, उत्तर प्रदेश: शांतिप्रिय गाँव मुबारिकपुर सोमवार शाम को गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। मेरठ के मवाना में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े 15 से ज़्यादा राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का ऐसा माहौल पैदा किया कि लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। इस पूरी वारदात का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश बदमाश सड़क के बीच खड़े होकर बेखौफ गोलियाँ बरसा रहे हैं, मानो उन्हें कानून का कोई डर ही न हो।Read also:-मेरठ के सूरजकुंड मंदिर में 'रहस्य' का पर्दा: पुजारी अमित शर्मा की घर में गोली लगने से मौत, पत्नी से विवाद बना जांच का केंद्र!
गाँव में पसरा सन्नाटा: खौफनाक शाम का मंजर
मुबारिकपुर निवासी सुरेश कुमार पुत्र इलम सिंह के घर पर सोमवार शाम को ये भयावह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने तमंचों और पिस्टलों से कई राउंड हवाई फायरिंग कर पूरे गाँव में आतंक फैला दिया। दहशत का आलम ये था कि लोग घरों के अंदर दुबक गए और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। घटना की सूचना मिलते ही मवाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। पीड़ित सुरेशपाल ने मवाना थाने में तहरीर दी है, जिसमें आकाश पुत्र जोगेंद्र, प्रिंस पुत्र रवि और कार्तिक पुत्र महेश नामक तीन युवकों को नामजद किया गया है, जबकि 18 अन्य हमलावर अज्ञात हैं।
भैंस बनी विवाद की जड़, लेकिन इरादे खौफनाक!
पुलिस की शुरुआती जाँच और पीड़ित की तहरीर के मुताबिक, इस सनसनीखेज फायरिंग की शुरुआत एक साधारण विवाद से हुई। सुरेशपाल ने हाल ही में मोदीनगर से एक भैंस खरीदी थी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे, उनकी बुआ का बेटा एक पिकअप में भैंस लेकर घर पहुँचा। वह रास्ते में वाहन खड़ा करके भैंस उतार रहा था, तभी नामजद तीनों युवक वहाँ आ धमके। उन्होंने रास्ते में गाड़ी खड़ी कर भैंस उतारने का विरोध किया, जिसके बाद कहासुनी बढ़ी और फिर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते ये मामूली विवाद एक बड़े खूनी खेल में बदल गया, जब बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह भी सामने आया है कि तीनों नामजद युवकों के खिलाफ बहसूमा मवाना थाने में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं, जो उनके आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाता है और किसी पुरानी रंजिश की ओर भी इशारा कर सकता है।
पुलिस का एक्शन: टीमें गठित, 'गन कल्चर' पर लगाम लगाने की चुनौती
पूरे मामले पर एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुबारिकपुर गाँव में प्रदीप नामक व्यक्ति के घर पर पशुओं का चारा उतारा जा रहा था, तभी गाँव के कुछ युवकों का गाड़ी घर के सामने खड़ा करने की बात पर विवाद हुआ। इसके बाद वही युवक बाइक पर आए और फायरिंग कर दी। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, जो राहत की बात है। हालांकि, इस तरह दिनदहाड़े फायरिंग की घटना ने पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। एसपी देहात ने बताया कि मामले की जाँच और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस इस "गन कल्चर" पर लगाम लगाने और ऐसे अपराधियों को सबक सिखाने का दावा कर रही है।
