मेरठ में बेखौफ मनचला: बीच गली महिला को किया 'किस', शर्मनाक हरकत की CCTV ने खोली पोल, आरोपी गिरफ्तार!
बुर्का पहनी महिला बच्ची के साथ जा रही थी, तभी बाइक सवार ने की शर्मनाक हरकत; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई एक्टिव
May 26, 2025, 19:47 IST
|

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर में 20 मई को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिनदहाड़े, एक बेखौफ बाइक सवार युवक ने बीच गली में एक बुर्का पहनी महिला को जबरन 'किस' किया और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए फरार हो गया। महिला उस वक्त अपनी छोटी बच्ची के साथ गली से गुजर रही थी। पूरी वारदात पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।READ ALSO:-मेरठ में बेखौफ मनचला! राह चलती महिला को सरेराह किया 'किस', CCTV में कैद हुई सनसनीखेज वारदात
क्या हुआ उस दिन?
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अहमदनगर की एक गली से एक महिला अपनी बच्ची के साथ पैदल जा रही थी। तभी लख्खीपुरा, थाना लिसाड़ी गेट के गली नंबर 16 का रहने वाला सोहेल नाम का युवक बाइक पर सवार होकर आता है। वह अचानक महिला के पास रुकता है और इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, सोहेल उसे जबरदस्ती 'किस' कर लेता है और बदतमीजी करते हुए तेजी से बाइक भगाकर फरार हो जाता है।
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अंतर्गत महिला के साथ अभद्रता के प्रकरण में वीडियो के आधार पर अभियुक्त सुहैल को गिरफ्तार किया गया है। मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । #UPPolice #Meerut pic.twitter.com/k9VpSxEPFS
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) May 26, 2025
महिला का आक्रोश और आरोपी की फरारी:
इस शर्मनाक हरकत से महिला एकदम से चौंक जाती है। वह गुस्से में चीखते हुए आरोपी को गालियां देती है, लेकिन तब तक आरोपी तेज रफ्तार में भाग चुका होता है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी की बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो जाती।
CCTV फुटेज बनी पुलिस की कुंजी:
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पुलिस को इसकी जानकारी हुई। फुटेज देखने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों और बाइक के हुलिए के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आज सोहेल को गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ की सड़क पर दिनदहाड़े महिला से छेड़छाड़ ‼️
— Suraj rawat (@Surajrawat097) May 26, 2025
जब दिन में हालात ऐसे हैं तो रात में तो महिलाएं घर से निकलने से पहले सौ बार सोचेंगी।
ये सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं, समाज और सिस्टम दोनों की नाकामी है।#Meerut #WomensSafety #UPNews
pic.twitter.com/Pr164IyrbV
आरोपी ने मांगी माफी, पुलिस जांच जारी:
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी सोहेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा, "सर गलती हो गई। अब ऐसा कभी नहीं होगा। मुझे माफ कर दो।" हालांकि, पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि पीड़ित महिला कौन है और कहां की रहने वाली है।
एसपी सिटी का बयान:
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "लिसाड़ी गेट के अहमद नगर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बाइक सवार युवक महिला के साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा था। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।"
यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
