ईमानदारी की मिसाल: मेरठ से बैग लेकर रतलाम पहुंचे यात्रियों को मिली लाखों की ज्वेलरी, GRP को सौंपी
पौने दो लाख नकद और 12 लाख की ज्वेलरी थी बैग में, मेरठ स्टेशन पर पकड़े गए जोड़े से हो सकता है संबंध
Mar 22, 2025, 08:55 IST
|

रतलाम के तीन यात्रियों ने ट्रेन में मिली लाखों रुपये की नगदी और ज्वेलरी से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की है। गगन सोनी, शैलेष सोनी (रतलाम निवासी) और चिराग कटारिया (नीमच निवासी) 18 मार्च को देहरादून एक्सप्रेस से रतलाम लौट रहे थे। कोच एस 6 में यात्रा करते समय उन्हें शाम करीब 6 बजे ऊपर की बर्थ पर एक लावारिस बैग मिला। ट्रेन में अन्य यात्रियों से पूछताछ करने पर भी किसी ने बैग अपना नहीं बताया।READ ALSO:-गाजियाबाद: राम कलश यात्रा रोकने पर BJP विधायक और पुलिस में झड़प, कपड़े भी फटे; कलश यात्रा निकालने पर क्यों हुआ विवाद?
कहीं रास्ते में कोई परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने रतलाम में सीआरपीएफ से रिटायर्ड अपने एक परिचित को फोन कर घटना की जानकारी दी। उनसे सलाह लेने के बाद तीनों दोस्त 19 मार्च की सुबह 9 बजे रतलाम पहुंचे और प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर स्थित जीआरपी थाने में बैग जमा करा दिया।
बैग में मिला 14.35 लाख का सामान:
जीआरपी ने पंचनामा बनाकर बैग खोला तो उसमें 1 लाख 84 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी की ज्वेलरी मिली। ज्वेलरी का वजन करने पर पता चला कि उसमें सोने की अंगूठी, आठ जोड़ी कान के टॉप्स, सोने की चेन, सोने का हार और बंजारन झुमकी समेत कुल 143.680 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख 48 हजार 240 रुपये आंकी गई। इसके अलावा, 45 ग्राम चांदी के सिक्के और पायल भी मिले, जिनकी कीमत लगभग 3240 रुपये है। इस प्रकार, बैग में कुल 14 लाख 35 हजार 480 रुपये का सामान बरामद हुआ।
जीआरपी पर संदेह:
बैग लौटाने के दौरान जीआरपी ने तीनों दोस्तों को 19 मार्च की दोपहर तक थाने में बैठाए रखा और उनसे ही तौल कांटा मंगवाकर ज्वेलरी का वजन कराया। जीआरपी की इस कार्रवाई से तीनों दोस्तों को संदेह हुआ, जिसके बाद गुरुवार दोपहर उन्होंने एसपी अमित कुमार से मिलकर पूरी घटना बताई। एसपी ने तुरंत रेल एसपी से बात की, जिसके बाद गुरुवार शाम को जीआरपी ने बैग की बरामदगी की जानकारी सार्वजनिक की। हैरानी की बात यह है कि जीआरपी ने इसे अपनी सतर्कता से बरामद लावारिस बैग बताया।
संभवतः घर से भागे जोड़े का था बैग:
शैलेष सोनी ने बताया कि 18 मार्च की शाम करीब 5 बजे जब ट्रेन मेरठ स्टेशन पर रुकी थी, तो उनके कोच में एक लड़का और लड़की भी सवार हुए थे, जिन्हें तीन-चार पुलिसकर्मी पकड़कर ले गए थे। आशंका है कि वे दोनों घर से भागे हुए थे और जल्दबाजी में उनका बैग ऊपर की बर्थ पर छूट गया था। बैग के अंदर से एक लड़की का स्कूल आईडी कार्ड मिला है, जिस पर मुरादाबाद का पता लिखा है। तीनों दोस्तों ने ईमानदारी दिखाते हुए बैग को जीआरपी के हवाले कर दिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि लावारिस थैले की बरामदगी और जब्ती की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। पंचनामा बनाकर थैले को विधिवत जब्त कर लिया गया है और धारा 35 (1) ई, 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर इसके मालिक की तलाश की जा रही है।