मेरठ में अबूलेन का नाम बदलने की मांग, हिंदूवादी नेता ने उठाया सवाल
सचिन सिरोही ने केसरगंज स्थित मकबरे को तोड़ने पर 50 लाख और औरंगजेब की कब्र तोड़ने पर 1 करोड़ का इनाम घोषित किया
Mar 21, 2025, 02:05 IST
|

मेरठ का प्रसिद्ध बाजार आबूलेन एक बार फिर विवादों में आ गया है, क्योंकि हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने इसका नाम बदलने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि इस लेन का नाम मुगल बादशाह औरंगजेब के मंत्री अबू मोहम्मद खान के नाम पर रखा गया है।READ ALSO:-लखनऊ में महिला की हत्या के बाद UP पुलिस ने महिलाओं के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए नया सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी की
सचिन सिरोही के अनुसार, केसरगंज में स्थित अबू का मकबरा, जिसे स्थानीय लोग मकबरा डिग्गी के नाम से भी जानते हैं, मुगल शासन की निशानी है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन आता है, लेकिन रिकॉर्ड में इसे वक्फ की जमीन के तौर पर दर्ज किया गया है।
इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए हिंदूवादी नेता ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति केसरगंज स्थित इस मकबरे को तोड़ेगा, उसे 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार स्वयं इस कार्य को करती है, तो यह इनाम राशि सरकारी खाते में जमा कर दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, सिरोही ने नागपुर में स्थित औरंगजेब की कब्र को तोड़ने वाले को भी एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उनका तर्क है कि मुगल शासन के दौरान हिंदुओं पर बहुत अत्याचार हुए थे, और इस प्रकार की धरोहरें उन अत्याचारों की याद दिलाती हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि आबूलेन का नाम बदला जाए ताकि यह गुलामी की मानसिकता से मुक्त हो सके। यह घटनाक्रम मेरठ में एक नए विवाद को जन्म दे सकता है।
