मेरठ में अतिक्रमण पर 'बुलडोजर एक्शन': भारी विरोध के बीच ढहाई गईं 25 अवैध दुकानें, बुलडोजर के सामने खड़ी हुई महिलाएं
ईव्ज चौराहे से आंबेडकर चौराहे तक गरजा बुलडोजर, अपनी दुकानों को बचाने के लिए मशीनों के सामने खड़े हो गए लोग, प्रशासन बोला- अभियान जारी रहेगा।
Jun 25, 2025, 23:53 IST
|

दिन मंगलवार। समय सुबह के 11 बजे। स्थान- शहर का व्यस्त ईव्ज चौराहा। नगर निगम के भारी-भरकम दस्ते और पीले पंजे (बुलडोजर) की गर्जना के साथ ही सड़क किनारे दुकान चलाने वालों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का सबसे बड़ा अभियान शुरू हो गया, जिसमें विरोध, हंगामे और आंसुओं के बीच करीब 20-25 अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया।READ ALSO:-मेरठ में दहलाने वाली घटना: पति की बेरोज़गारी से तंग मां ने बच्चों संग पिया ज़हर, 5 साल की मासूम बेटी की मौत!
अफरा-तफरी का मंजर: जब सड़क पर उतरा प्रशासन
एडीएम सिटी बृजेश सिंह और सहायक नगर आयुक्त शरदपाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम पूरी तैयारी के साथ ईव्ज चौराहे पर पहुंची। लक्ष्य था आंबेडकर चौराहे तक सड़क को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करना। जैसे ही बुलडोजर ने अवैध कब्जों की ओर बढ़ना शुरू किया, कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में अपना सामान समेटना शुरू कर दिया, लेकिन कई ऐसे भी थे जो इस कार्रवाई का विरोध करने पर अड़ गए।
एडीएम सिटी बृजेश सिंह और सहायक नगर आयुक्त शरदपाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम पूरी तैयारी के साथ ईव्ज चौराहे पर पहुंची। लक्ष्य था आंबेडकर चौराहे तक सड़क को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करना। जैसे ही बुलडोजर ने अवैध कब्जों की ओर बढ़ना शुरू किया, कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में अपना सामान समेटना शुरू कर दिया, लेकिन कई ऐसे भी थे जो इस कार्रवाई का विरोध करने पर अड़ गए।
"पहले हमें हटाओ..." बुलडोजर के सामने खड़े हुए लोग
अभियान के दौरान कई भावुक और तनावपूर्ण क्षण भी आए। मेघदूत पुलिया के पास जब टीम एक टिनशेड से बनी दुकान को हटाने लगी, तो उसका मालिक अपनी रोजी-रोटी को बचाने के लिए सीधे बुलडोजर के सामने आकर खड़ा हो गया। इसी तरह का दृश्य आंबेडकर चौराहे पर भी दिखा, जहां एक महिला अपनी दुकान को टूटता देख खुद को रोक नहीं पाई और बुलडोजर के आगे खड़ी हो गई। हालांकि, दोनों ही मामलों में पुलिस और निगम की टीम ने उन्हें जबरन और सुरक्षित रूप से हटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
अभियान के दौरान कई भावुक और तनावपूर्ण क्षण भी आए। मेघदूत पुलिया के पास जब टीम एक टिनशेड से बनी दुकान को हटाने लगी, तो उसका मालिक अपनी रोजी-रोटी को बचाने के लिए सीधे बुलडोजर के सामने आकर खड़ा हो गया। इसी तरह का दृश्य आंबेडकर चौराहे पर भी दिखा, जहां एक महिला अपनी दुकान को टूटता देख खुद को रोक नहीं पाई और बुलडोजर के आगे खड़ी हो गई। हालांकि, दोनों ही मामलों में पुलिस और निगम की टीम ने उन्हें जबरन और सुरक्षित रूप से हटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
नाले से लेकर सरकारी जमीन तक, सब कुछ साफ
सहायक नगर आयुक्त शरदपाल ने बताया कि इन सभी दुकानदारों को कई दिन पहले ही नोटिस देकर चेतावनी दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी। इस अभियान में न केवल टिनशेड और लकड़ी के खोखे हटाए गए, बल्कि आंबेडकर चौराहे के पास एक बड़े नाले पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को भी तोड़ा गया। इसके अलावा, विकास भवन के गेट के पास चल रही एक फोटो स्टेट की दुकान के अवैध विस्तार को भी ध्वस्त किया गया।
सहायक नगर आयुक्त शरदपाल ने बताया कि इन सभी दुकानदारों को कई दिन पहले ही नोटिस देकर चेतावनी दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद यह कार्रवाई करनी पड़ी। इस अभियान में न केवल टिनशेड और लकड़ी के खोखे हटाए गए, बल्कि आंबेडकर चौराहे के पास एक बड़े नाले पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को भी तोड़ा गया। इसके अलावा, विकास भवन के गेट के पास चल रही एक फोटो स्टेट की दुकान के अवैध विस्तार को भी ध्वस्त किया गया।
आज शहर में PWD चलाएगा अभियान
नगर निगम की यह कार्रवाई अभी थमी नहीं है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। इसी क्रम में, बुधवार (आज) को लोक निर्माण विभाग (PWD) अपनी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाएगा। शहर में जहां भी पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अवैध रूप से खोखे या दुकानें बनाकर कब्जा किया गया है, उन्हें सख्ती से हटाया जाएगा।
नगर निगम की यह कार्रवाई अभी थमी नहीं है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। इसी क्रम में, बुधवार (आज) को लोक निर्माण विभाग (PWD) अपनी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाएगा। शहर में जहां भी पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अवैध रूप से खोखे या दुकानें बनाकर कब्जा किया गया है, उन्हें सख्ती से हटाया जाएगा।
