मेरठ महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने बारिश के बीच बिखेरा सुरों का जलवा, नाचती-झूमती दिखी लोगों की भीड़
बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने मेरठ महोत्सव में परफॉर्म किया. बारिश के बावजूद वो जिया रे...जिया रे गाना गाती रहीं. भामाशाह पार्क में चल रहे 5 दिवसीय मेरठ महोत्सव में आज तीसरे दिन यानी 23 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने शानदार परफॉर्मेंस दी.
Updated: Dec 24, 2024, 15:24 IST
|
मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेरठ महोत्सव में सोमवार रात गायिका नीति मोहन ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। उन्होंने इंडियन क्लासिकल के साथ रीमिक्स गीत 'मेरठ चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं' गाया। उनके गाए जाने पर तालियां बजीं। कार्यक्रम के दौरान कुछ देर बारिश भी हुई। इसके बावजूद दर्शक अपनी सीट से नहीं उठे। सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में दिखा। नीति मोहन ने 'नारी है सबपे भारी' गीत की प्रस्तुति से महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। READ ALSO:-मेरठ : टोल प्लाजा पर भाकियू कार्यकर्ता और महिला कार्यकर्ताओं में झड़प, जमकर मारपीट, पुलिस ने 16 लोगो पर किया मुकदमा दर्ज
नीति मोहन ने मेरठ की धरती को नमन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसके बाद उन्होंने 'सुर्ख वाला, सोज वाला, इश्क वाला लव गीत' गाकर सभी को रोमांचित कर दिया। सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर एक साथ गीत गुनगुनाया। बच्चों के लिए गाए गीत 'तू है तो सांस आती है, तू है तो डर नहीं लगता' की उनकी प्रस्तुति भी बेहतरीन रही।
युवाओं में खासा उत्साह:
नीति मोहन के गीतों पर युवाओं ने जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने 'नारी है सबपे भारी' गीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के दौरान हुई बारिश के बावजूद दर्शक अपनी जगह से नहीं हटे।
नीति मोहन ने मेरठ महोत्सव में बिखेरा जादू
मेरठ: विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेरठ महोत्सव में सोमवार की रात गायिका नीति मोहन ने अपने सुरों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने इंडियन क्लासिकल के साथ रीमिक्स गीत 'मेरठ चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं' गाकर मेरठवासियों का दिल जीत लिया।
मेरठ: विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेरठ महोत्सव में सोमवार की रात गायिका नीति मोहन ने अपने सुरों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने इंडियन क्लासिकल के साथ रीमिक्स गीत 'मेरठ चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं' गाकर मेरठवासियों का दिल जीत लिया।
मेरठ से जुड़ाव:
नीति मोहन ने मेरठ की धरती को नमन करते हुए कहा कि मेरठ के लोग उन्हें परिवार की तरह लगते हैं। उन्होंने मेरठवासियों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरठ हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा।
नीति मोहन ने मेरठ की धरती को नमन करते हुए कहा कि मेरठ के लोग उन्हें परिवार की तरह लगते हैं। उन्होंने मेरठवासियों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरठ हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा।
नीति मोहन ने कहा कि मेरठ के लोग मुझे मेरे परिवार की तरह लगते हैं। मेरठ इतना प्यारा है कि अब जब भी मेरठ के लोग मुझे बुलाएंगे तो मैं दौड़ी चली आऊंगी। उन्होंने कहा कि मेरठ में एक गाना खत्म होते ही आप लोग नीति नीति नाम का दूसरा गाना बजाना शुरू कर देते हैं, जिससे मुझे लगता है कि पूरी शाम नाच-गाने के साथ चलती रहे।
उन्होंने कहा कि मेरठ ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मेरठ हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। मेरठ के लोग बहुत अच्छे हैं, मासूम हैं और आज की शाम ने साबित कर दिया कि मेरठ के लोगों का दिल कितना बड़ा है और वे कलाकारों और संगीत से कितना प्यार करते हैं।