NAS इंटर कॉलेज में मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम, अध्यक्ष संजय शर्मा व महासचिव राजेंद्र राणा ने कॉलेज को बताया अपना गौरव, ताजा की पुरानी यादें।
Apr 9, 2025, 22:10 IST
|

मेरठ, 9 अप्रैल 2025 (बुधवार): मेरठ शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान, एनएएस इंटर कॉलेज (NAS Inter College) में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कॉलेज परिसर में मेरठ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी मेरठ, डॉ. वी. के. सिंह ने की।READ ALSO:-अमरोहा में अजब प्रेम कहानी: 2 निकाह-3 बच्चों के बाद 17 साल के छात्र पर आया 26 साल की शबनम का दिल, धर्म बदलकर बनी शिवानी
कार्यक्रम का शुभारंभ और औपचारिक स्वागत
सर्वप्रथम, बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित प्रतिनिधियों का कॉलेज के मुख्य द्वार पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके उपरांत कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह, विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व विधायक श्री राजेश शर्मा, प्रबंध समिति सदस्य श्री अमित शर्मा, समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा (अधिवक्ता), महासचिव श्री राजेंद्र सिंह राणा, एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कश्यप ने कॉलेज संस्थापक पंडित नानक चाँद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर एनएएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) ने मंचासीन अतिथियों को सलामी देते हुए गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया, जिसने कार्यक्रम में जोश भर दिया।
मंच पर सम्मान और उद्बोधन
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के पंडित गंगादान शर्मा सभागार में किया गया। मंच पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह, प्रबंधक श्री राजेश शर्मा, बार अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, बार महासचिव श्री राजेंद्र सिंह राणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कश्यप, और प्रबंध समिति सदस्य श्री अमित शर्मा आसीन हुए।
समारोह के दौरान मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा को कॉलेज प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ (बुके), शॉल उढ़ाकर और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में महासचिव श्री राजेंद्र सिंह राणा और क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री आनंद कश्यप को भी शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंध समिति सदस्य श्री अमित शर्मा ने अध्यक्ष/जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह को पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने श्रीमती शशि शर्मा जी का स्वागत किया। इसके पश्चात बार एसोसिएशन के समस्त अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी स्वागत और सम्मान किया गया।
अध्यक्ष और महासचिव के लिए भावुक क्षण
आज के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण और भावुक क्षण वह रहा जब मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने स्वयं एनएएस डिग्री कॉलेज से अपनी शिक्षा पूर्ण की है। वहीं, महासचिव श्री राजेंद्र सिंह राणा ने भी साझा किया कि उन्होंने एनएएस कॉलेज से ही हाई स्कूल किया था। दोनों सम्मानित अतिथियों ने कहा, "आज हम अभिभूत हैं कि जिस विद्यालय में हमने शिक्षा ग्रहण की है, उसी कॉलेज में हमारा स्वागत व सम्मान हो रहा है। यह हमारे लिए विशेष गर्व की अनुभूति है।"
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान
इस गरिमामय कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री अमित चौधरी द्वारा किया गया, जबकि अतिथियों का परिचय अधिवक्ता श्री अक्षत शर्मा ने कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजकुमार शर्मा, श्री पुनीत शर्मा ध्यानी, श्री दीपक शर्मा, श्री मोहन लाल, श्री देवेंद्र प्रधान आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। समारोह का समापन एक सकारात्मक माहौल में हुआ, जिसने न्यायपालिका और शिक्षा जगत के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूती प्रदान की।
