☀️मेरठ में सूरज ने दिखाया तेवर: तपिश से बेहाल हुए लोग, अभी राहत नहीं!
🌡️ गुरुवार को पारा चढ़ा 36.4°C, न धूप से राहत, न हवाओं से राहत… मौसम विभाग ने दी चेतावनी – अगले कुछ दिन और झुलसाएगा जून
Jun 6, 2025, 10:24 IST
|

मेरठ, [6 जून, 2025] – गुरुवार को मेरठ में आसमान से आग बरसती रही, जिससे लोग दिनभर गर्मी से बेहाल रहे। सामान्य हवा की रफ्तार के बावजूद शहर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का यही मिजाज बना रहेगा।READ ALSO:-🔪मोहब्बत की खौफनाक इंतहा: मेरठ में ऑनर किलिंग, बेटी का गला काटा, धड़-सिर अलग-अलग नहरों में फेंका
सुबह से ही झुलसाने वाली धूप, दोपहर में सड़कें सूनी
गुरुवार की शुरुआत ही गर्म रही। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी थी, जिससे गर्मी का अहसास बढ़ गया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सूरज की तपिश बढ़ती गई और दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोगों ने गर्मी से बचने के लिए घरों में रहना ही मुनासिब समझा। मौसम कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान इस बात का साफ संकेत है कि गर्मी अब अपने तेवर दिखा रही है।
प्रदूषण का स्तर सामान्य, लेकिन राहत की उम्मीद कम
गर्मी के इस माहौल में अच्छी खबर यह है कि मेरठ में प्रदूषण का स्तर अभी नियंत्रण में है। गुरुवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 140 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। हवा चलने से प्रदूषण का स्तर सामान्य बना हुआ है, लेकिन यह गर्मी से मिल रही परेशानी में कोई खास राहत नहीं दे रहा।
मानसून का इंतजार: कब थमेगी ये तपिश?
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके बाद मानसून की दस्तक होगी, जिससे बारिश होने के आसार हैं और लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। मेरठवासियों को अब बेसब्री से मानसून का इंतजार है ताकि उन्हें इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से मुक्ति मिल सके।
