UP : दीपावली की रात युवक के पीछे गंधक पोटाश की नाल से धमाका, हुई मौत...,तीन युवक पुलिस हिरासत में, देखें वीडियो
गाजियाबाद कमिश्नरेट के लिंक रोड थाना क्षेत्र में दिवाली की रात लोहे की नाल में बारूद भरकर विस्फोट करते समय हादसा हो गया। बारूद की नाल में विस्फोट होने से युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Nov 13, 2023, 14:46 IST
| 
दिवाली के मौके पर गाजियाबाद में अफजल नाम के युवक की मौत का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। पटाखे फोड़ते समय लोहे की नाल में गंधक और पोटाश भरकर अफजल के पीछे फायर कर दिया और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। उसकी मृत्यु हो गई। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें युवक जाता हुआ दिख रहा है और उसके पीछे से एक धमाका होता है और वह सड़क पर गिर जाता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोट करने वाले युवक प्रदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। READ ALSO:-हाथ जोड़े, गिड़गिड़ाती रही…नोचते रहे दरिंदे, अश्लील वीडियो भी बनाया, आगरा में युवती से 5 युवकों ने किया गैंगरेप
गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में लोग दिवाली का जश्न मना रहे थे। पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान लोहे के पाइप में गंधक और पोटाश भरने और विस्फोट होने के दौरान यह हादसा हो गया। बताया गया कि सदमे से भारी लोहे की नाल अफजल के सिर पर लगी और खून बहने से दिवाली मना रहे अफजल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
@khabreelal_news UP : दीपावली की रात युवक के पीछे गंधक पोटाश की नाल से धमाका, हुई मौत...,तीन युवक पुलिस हिरासत में pic.twitter.com/32eLTBdzHo
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) November 13, 2023
पुलिस के मुताबिक, दिवाली की रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने लोहे के पाइप में गंधक और पोटाश भर दिया और विस्फोट कर दिया। विस्फोट के बाद लोहे की रॉड जमीन पर गिरने के बजाय पास खड़े 25 वर्षीय लड़के अफजल के सिर और पैर पर जा लगी। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि लिंक रोड थाने को डायल-112 के जरिए सूचना मिली कि एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर बम विस्फोट किया गया है और उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सीधे अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों से बात करने पर पता चला कि प्राइवेट पार्ट सुरक्षित है। चोट पैर और सिर पर लगी थी, जिससे काफी खून बह रहा था।
पुलिस के मुताबिक मृतक झारखंड का रहने वाला था और पिछले कई सालों से गाजियाबाद में रह रहा था। वह यहां अकेले रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। माता-पिता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस को मृतक के रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर मिला, जो झारखंड में रहते हैं। उन्हें सूचना भेज दी गई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया है। घटना महज एक हादसा है, लेकिन अगर मृतक के परिवार से कोई शिकायत करेगा तो मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक जगह खड़े हैं और अफजल वहां से गुजर रहा है और उसके पीछे से एक धमाका हो रहा है। इसके बाद वह सड़क पर गिर जाता है। इस सीसीटीवी वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया और केस दर्ज कर ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी।
