गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी में पुलिस मुठभेड़, महिलाओं से फोन और पर्स की लूट करने वाले 2 बदमाश गोली लगने से घायल, 2 गिरफ्तार
तड़के 3 बजे हुई मुठभेड़ में 10 मोबाइल, 2 तमंचे और 4 कारतूस बरामद, शाम होते ही करते थे लूटपाट
Mar 29, 2025, 15:23 IST
|

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने आज तड़के लगभग 3 बजे थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को दौड़ाकर गोली मार दी। ये बदमाश एक संगठित गिरोह के सदस्य थे और लगातार महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे मोबाइल फोन और पर्स लूटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इस कार्रवाई में गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।READ ALSO:-मेरठ: सौरभ हत्याकांड पर सोशल मीडिया में असंवेदनशील मीम्स, परिवार दुखी, भाजपा नेता ने जताई कड़ी आपत्ति
पुलिस के अनुसार, थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली जो लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।
#PoliceCommissionerateGhaziabad#CrackdownGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) March 29, 2025
थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 02 घायल सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 10 मोबाइल फोन, दो चोरी की गई मोटरसाइकिल, 02 तमंचा .315 बोर व खोखा कारतूस बरामद ।
बाइट~श्री सिद्धार्थ गौतम, सहायक पुलिस… pic.twitter.com/hu4FsCNnhu
इस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान शिवम उर्फ शुभम उर्फ कसीनो, जो निशांत कॉलोनी थाना ट्रॉनिका सिटी का निवासी है, और परवेज खान, जो दौलत नगर थाना ट्रॉनिका सिटी का रहने वाला है, के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने पूछताछ में बताया कि इन दोनों घायल बदमाशों ने कबूल किया है कि वे शाम होते ही ट्रॉनिका सिटी और आसपास के दूसरे क्षेत्रों में मोटरसाइकिल पर घूमते थे और अकेली महिलाओं को देखकर उनके पर्स और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाते थे।
इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान शानू अंसारी, निवासी सिल्वर सिटी थाना ट्रॉनिका सिटी, और सनी उर्फ, निवासी सिल्वर सिटी थाना ट्रॉनिका सिटी के रूप में हुई है। पुलिस ने इन चारों बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए 10 मोबाइल फोन, 2 देसी तमंचे और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि इस गिरोह का आपराधिक इतिहास रहा है और दो महीने पहले भी इन्होंने हिंडन रोड पर एक महिला से लूटपाट की थी। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये बदमाश और कितनी वारदातों में शामिल रहे हैं। घायल बदमाशों के स्वस्थ होने के बाद उनसे और भी पूछताछ की जाएगी ताकि गिरोह के नेटवर्क और उनके द्वारा लूटे गए अन्य सामान के बारे में पता चल सके। पुलिस ने इस सफलता पर अपनी टीम को बधाई दी है और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
