गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी! दबंगों ने टोल कर्मियों को पीटा, महिला भी विवाद में शामिल
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बेखौफ दबंगों का तांडव, बिना टोल दिए निकलने को लेकर जमकर मारपीट; पुलिस जांच में जुटी
Jun 3, 2025, 12:46 IST
|

गाजियाबाद, [03/06/2025]: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात एक बार फिर दबंगई का नंगा नाच देखने को मिला। भोजपुर स्थित टोल प्लाजा पर कुछ कार सवार युवकों ने बिना टोल दिए निकलने की कोशिश की, और जब टोल कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो उनके साथ जमकर मारपीट की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला भी विवाद में शामिल दिख रही है।READ ALSO:-मेरठ के मवाना में 'गन कल्चर' का नंगा नाच: दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने मचाई दहशत,15 राउंड फायरिंग से थर्राया गाँव!
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सोमवार देर रात की है, जब भोजपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले एंट्री पॉइंट पर एक कार टोल प्लाजा पहुंची। कार सवार युवकों ने टोल देने से मना कर दिया और जबरन गाड़ी निकालने लगे। टोल कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार सवार युवकों ने टोल के दो कर्मचारियों को बेरहमी से थप्पड़ मारे। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान कार में सवार एक महिला भी युवकों का साथ देती और बीच-बचाव करती दिख रही है। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच, शिकायत दर्ज
हंगामे की सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों और मैनेजर से घटना की विस्तृत जानकारी ली। टोल प्लाजा के मैनेजर ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और उसी के आधार पर कार की पहचान कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। दो महीने पहले भी मुजफ्फरनगर के कुछ युवकों ने जबरन टोल प्लाजा पार करने की कोशिश की थी और रोकने पर टोल कर्मचारियों से मारपीट की थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्या टोल प्लाजा पर बढ़ती गुंडागर्दी पर लगाम लग पाएगी, यह देखना बाकी है।
