गाजियाबाद: गौवंश के शक में हिंसक हुआ हिंदू संगठन, मांस से भरा ट्रक फूंका; 80-100 अज्ञात पर केस
मंगलवार रात गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गौवंश मांस ले जा रहे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में लगभग तीन घंटे तक हंगामा चला, जिसके बाद पुलिस ने 80 से 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Jun 5, 2025, 14:29 IST
|

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: मंगलवार रात गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गौवंश का आरोप लगाते हुए एक मांस से भरे ट्रक में आग लगा दी। इस घटना के बाद करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा हुआ, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। भोजपुर पुलिस ने इस मामले में 80-100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और अब वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की बात कह रही है।READ ALSO:-वफ़ादारी की मिसाल: मेरठ की 'मिनी', एक डॉगी जिसने अपनी जान देकर रसेल वाइपर से बचाई मालिक के बेटे की जान
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
भोजपुर थाने के दरोगा शीलचंद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि भोजपुर-पिलखुवा मार्ग पर एक ट्रक में गौवंश के अवशेष मिलने की खबर है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो वहां 80 से 100 लोग हंगामा करते हुए देखे गए। भीड़ ने ट्रक को रोककर सड़क जाम कर दी थी और धरने पर बैठ गए थे।
पूछताछ में पता चला कि यह ट्रक मेरठ नंबर का था और हापुड़ जिले से पंजाब के लिए चला था। दरोगा के अनुसार, भीड़ ने पशुओं के अवशेष से भरे ट्रक में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। उन्होंने पहले ट्रक की तिरपाल में आग लगाई और फिर सड़क के किनारे रखे उपलों में भी आग लगा दी, जिससे मौके पर शांति व्यवस्था भंग हो गई।
हापुड़ में गोकशी का आरोप, ड्राइवर-क्लीनर की पिटाई
बकरीद से पहले हुई इस घटना में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही मीट से भरे ट्रक को फूंक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक में गौवंश का मांस है और गोकशी हापुड़ जिले में हुई है। भीड़ ने ड्राइवर और क्लीनर को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लगभग तीन घंटे तक चले इस हंगामे के बाद, माहौल बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। यह घटना मंगलवार रात भोजपुर क्षेत्र में अमराला गांव के पास की है।
बजरंग दल का दावा: 3 किमी तक पीछा कर पकड़ा ट्रक
बजरंग दल के जिला संयोजक मधुर नेहरा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्हें पिलखुवा की ओर से गौवंश मांस से भरे ट्रक के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 3 किलोमीटर तक पीछा करके ट्रक को पकड़ा।
ट्रक में आग लगने के बाद, पुलिस ने जेसीबी से मिट्टी डलवाकर आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।
पुलिस का बयान: दो मुकदमे दर्ज, दोषियों पर होगी कार्रवाई
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ट्रक से लिए गए मीट के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि वह किस पशु का मांस था। इसके साथ ही, ट्रक में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
