गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तेज, दिल्ली-मेरठ और हापुड़ रोड जुड़ेंगे, 6 महीने में होगा तैयार
मधुबन बापूधाम में बनने वाला आरओबी दिल्ली-मेरठ रोड और हापुड़ रोड को सीधे जोड़कर यात्री सफर को आसान बनाएगा
Mar 31, 2025, 11:18 IST
|

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मधुबन बापूधाम में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेतु निगम ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर आरओबी का लगभग 75 प्रतिशत निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया था। अब रेलवे विभाग ने भी ट्रैक के ऊपर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिससे उम्मीद है कि अगले छह महीनों के भीतर यह आरओबी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।Read also:-UP में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत: स्मार्ट मीटर के साथ अब मुफ्त मिलेगा आर्मर्ड केबल, नहीं देने होंगे अलग से पैसे
आरओबी बनने से कनेक्टिविटी में होगा बड़ा सुधार, 14 किलोमीटर का सफर होगा कम
इस आरओबी के निर्माण से दिल्ली-मेरठ रोड और हापुड़ रोड आपस में सीधे जुड़ जाएंगे। इससे मधुबन बापूधाम के अलावा गोविंदपुरम्, स्वर्णजयंतीपुरम, कर्पूरीपुरम, डासना, मसूरी, सदरपुर गांव और बालाजी एंक्लेव जैसी आसपास की कई कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को रोजाना के यातायात में काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें अब इन सड़कों पर आने-जाने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जिससे उनके समय और ईंधन की बचत होगी। विशेष रूप से, हापुड़ से मेरठ की ओर जाने वाले यात्रियों को इस आरओबी के बनने के बाद लगभग 14 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा।
औद्योगिक क्षेत्र को भी मिलेगा लाभ, जीडीए कर रहा है 63 करोड़ रुपये खर्च
यह रेलवे ओवरब्रिज मधुबन बापूधाम योजना के औद्योगिक क्षेत्र को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। हापुड़ रोड से औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले वाहन अब सीधे आरओबी के माध्यम से मेरठ रोड से आसानी से जुड़ सकेंगे, जिससे उद्यमियों और व्यापारियों के लिए परिवहन और व्यापार सुगम हो जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) कुल 63 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। आरओबी की कुल लंबाई 600 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी, जो यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करेगी।
रेलवे ने शुरू किया पिलर निर्माण, जीडीए ने लागत बढ़ने पर भी भुगतान की सहमति दी
वर्तमान में, रेलवे विभाग ने आरओबी के पिलर निर्माण के लिए पायलिंग का कार्य शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही पिलर बनकर तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद उन पर स्लैब डालने का काम शुरू किया जाएगा। जीडीए ने इस परियोजना की लागत में संभावित वृद्धि को देखते हुए भी भुगतान करने पर अपनी सहमति जताई है। जीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार, निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है और लक्ष्य है कि इसे अगले छह महीने के भीतर पूरा कर लिया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को जल्द ही इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ मिल सके।
