बिजनौर में दिनदहाड़े चोरों का दुस्साहस: ग्राहक बनकर घुसे, पेचकस से तोड़ा गल्ला; दुकानदार ने फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर एक को दबोचा
काजीपाड़ा की पाइप फिटिंग दुकान में वारदात CCTV में कैद, हेलमेट-रुमाल से ढके थे चेहरे; दूसरा आरोपी फरार
Jun 19, 2025, 19:50 IST
|

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला काजीपाड़ा में गुरुवार दोपहर एक पाइप फिटिंग की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। दो शातिर चोर ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और मौका मिलते ही पेचकस से गल्ला तोड़कर नकदी उड़ा ले गए। इस पूरी वारदात को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया। फुटेज देखने के बाद दुकानदार ने फिल्मी अंदाज़ में चोरों का पीछा किया और एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।Read also:-मेरठ में कॉन्टिनेंटल टायर प्लांट बंद: 300 कर्मचारियों की नौकरी गई, सपा विधायक के साथ हंगामा; 'धमकी और धोखे' का आरोप
सामान लेने के बहाने आए, नौकर को उलझाया और दे गए वारदात को अंजाम
दुकान मालिक अथर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दो युवक उनकी दुकान पर पहुँचे। एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने अपने चेहरे को रुमाल से ढका हुआ था, जिससे उनकी पहचान छिपाना मुश्किल था। दोनों ने दुकान में सामान खरीदने की बात कही।
जब अथर का नौकर सामान लेने के लिए ऊपरी मंजिल पर गया, तो हेलमेट पहने एक युवक उसके साथ ऊपर चला गया। नीचे बचे रुमाल से मुंह ढके दूसरे युवक ने इसी मौके का फायदा उठाया। उसने बड़ी फुर्ती से काउंटर पर रखे गल्ले को पेचकस से तोड़ा और उसमें रखी सारी नकदी निकाल ली।
CCTV फुटेज बनी मददगार, दुकानदार ने दिखाई बहादुरी
चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गई थी। जब अथर ने फुटेज देखी, तो उन्हें चोरी का पता चलते ही होश उड़ गए। बिना देर किए उन्होंने अपनी दुकान से बाइक पर भाग रहे चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया। अथर की यह बहादुरी रंग लाई और उन्होंने भाग रहे एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालाँकि, दूसरा आरोपी पुलिस की पकड़ से बच निकलने में कामयाब रहा।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार अथर ने थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस घटना ने दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को लेकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है। क्या आपको लगता है कि ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों में डर बना रहे?