रील बनाते ऑडी सवारों ने छात्र को रौंदा: हरिद्वार-नैनीताल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मौत के बाद 6 घंटे बवाल, लाठीचार्ज

 10वीं के छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कार तोड़ी, दो युवकों को पीटा, शव रखकर हाईवे जाम किया; दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
 | 
NBD
बिजनौर/हरिद्वार: हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाईवे-74 पर बुधवार दोपहर रफ़्तार और लापरवाही का भयानक मंज़र देखने को मिला, जब कथित तौर पर कार में रील बनाने में मशगूल चार युवकों की तेज़ रफ़्तार ऑडी कार ने 10वीं के एक छात्र को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कार में तोड़फोड़ की गई, दो युवकों को पकड़कर पीटा गया और फिर शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया गया। करीब 6 घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर हाईवे खाली कराना पड़ा।READ ALSO:-बिजनौर: दबंग युवक ने टेलर की दुकान में घुसकर कैंची से किया जानलेवा हमला, मास्टर की हालत नाजुक

 

रील का शौक और रफ़्तार बनी काल
यह दर्दनाक हादसा बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर प्रताप के पास हुआ। गांव निवासी मूलचंद का 16 वर्षीय बेटा चित्रांश उर्फ सनी, जो 10वीं का छात्र था और अपने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहा था, पास के ही गांव से दावत खाकर पैदल लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ऑडी कार (किराए पर ली गई) ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चित्रांश कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरा।

 

बताया जा रहा है कि कार में ड्राइवर के अलावा चार अन्य युवक सवार थे, जो चलती गाड़ी में मोबाइल से रील बना रहे थे। हादसे के बाद बेकाबू ऑडी कार डिवाइडर पर चढ़ गई और रेलिंग तोड़ते हुए रुक गई। हादसे के तुरंत बाद कार सवार दो युवक और ड्राइवर मौके से फरार हो गए, जबकि दो युवकों - कमाल अहमद (निवासी करौंदा पचदु) और शानू (निवासी शाही कॉलोनी कोतवाली देहात) - को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने कार में भी तोड़फोड़ की।

 इसी गाड़ी ने किशोरी को सड़क पार करते हुए कुचला था।

अस्पताल ले जाते समय मौत, हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन
परिजन गंभीर रूप से घायल चित्रांश को लेकर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे बिजनौर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, चित्रांश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने चित्रांश के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और उसके भाई को सरकारी नौकरी दी जाए।

 ग्रामीणों ने आने जाने वाले राहगीरों से भी बदसलूकी की।

प्रशासन बेबस, 6 घंटे जाम, लाठीचार्ज
हाईवे जाम की सूचना पर एएसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह, एसडीएम नगीना आशुतोष राम प्यारे जायसवाल, सीओ नगीना समेत कई थानों की पुलिस फोर्स और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने गांव की गलियों को भी चारपाइयां डालकर बंद कर दिया और दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी रोक दी। हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 6 घंटे तक मान-मनौव्वल का दौर बेनतीजा रहने के बाद शाम को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और हाईवे को खाली कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

चार युवकों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार
मृतक किशोर के पिता मूलचंद की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने कार में सवार चार युवकों - कमाल अहमद, शानू, शोएब मलिक (निवासी मुस्लिम कॉलोनी कस्बा कोतवाली देहात) और शफीक अहमद (निवासी रहमुल्ला कॉलोनी कोतवाली देहात) - के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़े गए कमाल अहमद और शानू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार शोएब मलिक, शफीक अहमद और कार के ड्राइवर की तलाश में दबिश दी जा रही है।

 OMEGA

शादी की बारात में जा रहे थे युवक, मेरठ से किराए पर ली थी ऑडी
पुलिस जांच में पता चला है कि चारों युवक कोतवाली देहात में फारूक के बेटे सुहेल की शादी की बारात में शामिल होने जा रहे थे, जो कोतवाली से कल्याणपुर जा रही थी। जिस ऑडी कार से हादसा हुआ, उसे मेरठ से ₹18,000 प्रतिदिन के किराए पर लाया गया था। गाड़ी नसीम नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, जो विपुल चौधरी के साथ मिलकर मेरठ में गाड़ियां किराए पर देने का काम करता है।

 

रिजल्ट का इंतजार कर रहा था परिवार
मृतक चित्रांश जनता इंटर कॉलेज, कोतवाली देहात का छात्र था और हाल ही में उसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। वह अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। परिवार में उसके अलावा माता-पिता, एक छोटा भाई और एक बहन हैं। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मां बेसुध है और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।