बिजनौर में दहलाने वाला खुलासा: तेंदुए का 'हमला' नहीं, जमीन विवाद में किसान की हत्या!
संसारपुर में 16 मई की घटना का पर्दाफाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल; पिता-पुत्र गिरफ्तार
May 25, 2025, 15:46 IST
|

बिजनौर: बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव संसारपुर में 16 मई की रात एक किसान की रहस्यमय मौत का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शुरुआती दौर में जिसे तेंदुए का हमला बताकर पूरे गांव में दहशत फैला दी गई थी, वह असल में जमीन विवाद में की गई एक सोची-समझी हत्या निकली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।READ ALSO:-यूपी में मौसम का 'डबल अटैक': 46 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट, आंधी से बढ़ी तबाही!
तेंदुए के हमले की अफवाह से मचा हड़कंप
52 वर्षीय किसान कमलजीत सिंह की मौत की खबर से 16 मई की रात को पूरे गांव संसारपुर में हड़कंप मच गया था। परिजनों और ग्रामीणों ने दावा किया था कि कमलजीत पर तेंदुए ने हमला किया है, जिसके कारण उनकी मौत हुई। इस अफवाह के चलते वन विभाग और पुलिस रात भर गांव में कैंप किए रहे। सुबह 4 बजे परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया गया। हालांकि, दो दिन बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट में तेंदुए के हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई, बल्कि यह सामने आया कि मृतक के शरीर पर किसी भारी हथियार से चोटें मारी गई थीं।
मृतक के भाई की तहरीर, पिता-पुत्र गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के भाई अमरजीत सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। 24 मई को पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही झुण्डे सिंह और उसके बेटे अरुण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कमलजीत सिंह की हत्या करने का अपना जुर्म कबूल कर लिया।
डेयरी से लौटते वक्त लोहे की गुदाल और डंडे से किया हमला
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक कमलजीत सिंह से उनका जमीन की डोल (सीमा) को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। 16 मई की रात करीब 8 बजे जब कमलजीत सिंह डेयरी से दूध देकर लौट रहे थे, तभी उन पर लोहे की गुदाल और डंडे से बेरहमी से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या को छिपाने के लिए फैलाई तेंदुए की अफवाह
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने गांव में यह अफवाह फैला दी कि कमलजीत सिंह पर तेंदुए ने हमला किया है। इस अफवाह से गांव में अफरातफरी मच गई और पुलिस व प्रशासनिक टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। लेकिन पुलिस की गहन जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की गुदाल और डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अब पूरे घटनाक्रम की चार्जशीट जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
