बिजनौर में सनसनीखेज वारदात: आम के बाग में फंदे पर लटका मिला चौकीदार, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
झोपड़ी में फंदे से लटका मिला शव, गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
Jul 1, 2025, 20:28 IST
|

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के बढ़ापुर कस्बे के करीब एक आम के बाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाग की झोपड़ी में चौकीदार का शव फंदे से लटका मिला. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीण दहशत में हैं.READ ALSO:-बिजनौर: नूरपुर में दहशत! बाजरे के खेत में दिखे गुलदार के 3 शावक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. प्रारंभिक जांच के बाद, मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि चौकीदार की हत्या कर उसके शव को जानबूझकर फंदे पर लटकाया गया है.
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 1, 2025
थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुंजेटा के पास स्थित आम के बाग में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ शव मिलने पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/8ifXEGHHWq
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके. इस संबंध में एसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह बिजनौर ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हत्या के एंगल को भी ध्यान में रखते हुए सभी साक्ष्य जुटाए जाएं.
यह वारदात बिजनौर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
