सोशल मीडिया पर पाकिस्तान प्रेम पड़ा भारी: बिजनौर के स्योहारा से युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
आपत्तिजनक पोस्ट और पाक झंडा लगाने का आरोप, आईटी एक्ट और बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई
May 18, 2025, 12:48 IST
|

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।READ ALSO:-बारात का मातम: बिजनौर में नाच-गाने की जगह बरसी लाठियां, बेटे को बचाने आए परिजनों को घर में घुसकर पीटा, CCTV फुटेज वायरल, पुलिस बनी रही मूकदर्शक?
मामला बीते गुरुवार, 16 मई 2025 का है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'sultan_khan5252' नाम के अकाउंट से एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल स्क्रीनशॉट में पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी और साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया था।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 17, 2025
थाना स्योहारा पुलिस ने मु0अ0सं0 197/25 धारा 152 बीएनएस व 66 आईटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।#UPPolice pic.twitter.com/hrHYXcKivX
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी पड़ताल और अन्य माध्यमों से की गई जांच में सामने आया कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट मोहल्ला पीर का बाजार निवासी शहबाज उर्फ सुलतान का है।
पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शहबाज उर्फ सुलतान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी शहबाज को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के उपरांत आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, कांस्टेबल रूपक और कांस्टेबल विवेक शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के दुरुपयोग और उसके नतीजों को उजागर किया है।
