बिजनौर में नीलगाय का तांडव: 8 गाड़ियां तोड़ीं, एक किसान की जान ली, फिर लोहे के गेट से टकराकर खुद भी मरी
बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक नीलगाय ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे दहशत फैल गई और एक किसान की जान चली गई। नीलगाय ने घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
Jun 11, 2025, 17:08 IST
|

बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक नीलगाय अचानक रिहायशी इलाके में घुस आई। नीलगाय ने आते ही उत्पाद मचाना शुरू कर दिया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी तोड़फोड़ की तस्वीरें कैद हो गईं, जिसमें वह घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाती दिख रही है।READ ALSO:-बिजनौर में शोरूम कर्मचारी की संदिग्ध मौत: रस्सी से लटका मिला शव, परिवार का आरोप-ये आत्महत्या नहीं, साफ-साफ हत्या है!
गाड़ियों में तोड़फोड़ और दहशत का माहौल
नीलगाय के उत्पात से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह इधर-उधर भागती रही और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को लगातार नुकसान पहुंचाती रही। नीलगाय ने कम से कम 8 गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखी जा सकती है। नीलगाय करीब तीन घंटे तक कॉलोनी में उत्पात मचाती रही, जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहा।
नीलगाय के हमले से किसान की मौत
उत्पात मचाने के बाद नीलगाय खेतों की तरफ बढ़ गई। सेवावाली गांवड़ी निवासी नत्थू अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी नीलगाय ने उन पर हमला कर दिया। नीलगाय की सींग में फंसकर नत्थू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, लोगों ने नीलगाय को वहां से भगाया तो वह फिर से बस्ती में घुस आई, जहां एक लोहे के गेट से टकराकर उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
वन विभाग पर निष्क्रियता का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी क्षेत्र में हो चुकी हैं। उन्होंने कई बार जंगली और आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग की है, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। उनका कहना है कि आए दिन कोई न कोई जानवर बस्ती में घुस आता है, जिससे लोगों की जान-माल को खतरा बना रहता है।
नगीना थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि मृतक नत्थू के परिवार वालों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है और बिना किसी कार्रवाई के वहां से चले गए। स्थानीय प्रशासन फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटा है।
