Mushtaq Khan kidnapping case : फिल्म अभिनेता ने कलाकारों को कार्यक्रम में जाने से पहले ये काम करने की दी सलाह, जल्द खुलासा करने पर UP पुलिस की जमकर करी तारीफ

20 नवंबर को अपराधियों ने मुझे अगवा कर लिया और दिल्ली के जैन शिकंजी रेस्टोरेंट में ले गए। फिर उन्होंने मुझे बिजनौर में लवी पाल के घर में बंधक बनाकर रखा। मैं बहुत डर गई थी और पूरी रात सो नहीं पाई। जब अपराधी नशे में धुत हो गए तो मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा।
 | 
BIJNOR
बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान ने अपहरण और फिरौती के मामले को जल्द सुलझाने पर बिजनौर पुलिस को बधाई दी है। शनिवार को मुश्ताक खान ने बिजनौर पहुंचकर पूरे मामले पर अपना बयान दर्ज कराया और एक वीडियो जारी कर महज चार दिन में मामले को सुलझाने पर यूपी पुलिस की तारीफ की। शनिवार को पुलिस ने अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। READ ALSO:-UP के संभल में हनुमान-शिव मंदिर में उमड़ी भीड़, 46 साल बाद हुई पहली आरती, मंदिर के शिखर पर लहराया भगवा ध्वज, मंदिर में हुई पूजा-अर्चना और आरती

 

बता दें कि बिजनौर से एक गिरोह इवेंट बुकिंग के नाम पर मुश्ताक खान का अपहरण कर 20 नवंबर को ले आया था। शनिवार को पुलिस ने कलाकार मुश्ताक खान को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। जिसके बाद मुश्ताक खान बिजनौर पुलिस के सर्विलांस ऑफिस पहुंचे। 

 


अभिनेता ने अपहरण के त्वरित खुलासे के लिए बिजनौर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेयी, सीओ संग्राम सिंह और इंस्पेक्टर उदय प्रताप को बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर फिल्मी कलाकारों को कार्यक्रमों में आने से पहले आगाह किया है। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि स्थानीय पुलिस के संज्ञान लेने के बाद ही कलाकार कार्यक्रमों में जाएं। 

 

दरअसल, 20 नवंबर को अपहरणकर्ताओं ने दिल्ली मेरठ हाईवे से मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया और उसे बिजनौर ले आए। मुख्य आरोपी लवी ने बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान को पूरी रात अपने घर पर बंधक बनाकर रखा। हालांकि, 21 नवंबर को मौका पाकर मुश्ताक खान अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला। 

 

बिजनौर पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 4 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। जबकि गिरोह के 6 फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।