मुरादाबाद DIG ने बिजनौर पुलिस लाइन का किया दौरा, आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा, दिए सुरक्षा के निर्देश

 मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने बिजनौर पुलिस लाइन का दौरा किया। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। 
 | 
DIG-MBD
मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने बिजनौर पुलिस लाइन का दौरा किया और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा करना था। डीआईजी ने कांवड़ यात्रा, महाशिवरात्रि, रमजान और होली जैसे त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया।READ ALSO:-मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी ने कहा-आवारा पशुओं को आश्रय स्थल भेजें, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो

 B-1

बैठक में शामिल अधिकारी:
  • एसपी अभिषेक झा
  • एसपी सिटी संजीव वाजपेयी
  • एसपी ग्रामीण राम अर्ज
  • एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्शल
  • जिले के सभी सर्किल ऑफिसर
  • सभी थाना प्रभारी

 B-2

बैठक के मुख्य बिंदु:
  • आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा
  • कांवड़ यात्रा, महाशिवरात्रि, रमजान और होली के मद्देनजर विशेष योजनाएं
  • कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती
  • त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निर्देश
  • सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश
  • किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रणनीति

 B-3

डीआईजी के निर्देश:
  • सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखें।
  • त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
  • सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।