बिजनौर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी ने कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु बदले नौ थाना प्रभारी
एसपी अभिषेक झा ने जारी किए तबादला आदेश; किरतपुर थाना प्रभारी को हटाकर विशेष जांच प्रकोष्ठ भेजा गया, कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को मिली नई तैनाती।
Apr 13, 2025, 22:56 IST
|

(बिजनौर): जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा ने पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है। एसपी के आदेशानुसार, जिले के नौ थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इस फेरबदल में कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।READ ALSO:-मौसम का डबल अटैक: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, तो कहीं लू और भीषण गर्मी की चेतावनी
जानकारी के अनुसार, एसपी अभिषेक झा ने बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए यह कदम उठाया है। इस बड़े फेरबदल में सबसे अहम बदलाव किरतपुर थाने में किया गया है, जहाँ के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को थाने के चार्ज से हटाकर उन्हें विशेष जांच प्रकोष्ठ (Special Investigation Cell) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
तबादलों का पूरा विवरण इस प्रकार है:
-
प्रभारी निरीक्षक मृदुल सिंह: इन्हें मंडावर थाने से हटाकर बढ़ापुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
-
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार: इन्हें किरतपुर थाना प्रभारी के पद से हटाकर प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है।
-
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज: इन्हें जांच प्रकोष्ठ से स्थानांतरित कर मंडावर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
-
प्रभारी निरीक्षक जय भगवान: इन्हें नजीबाबाद के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर नूरपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
-
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार: इन्हें नूरपुर के प्रभारी निरीक्षक पद से स्थानांतरित कर नजीबाबाद का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
-
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार: इन्हें बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर नांगल थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
-
प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र चौहान: इन्हें हल्दौर के प्रभारी निरीक्षक पद से शिवाला कलां थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
-
उपनिरीक्षक (SI) संजय कुमार: इन्हें नांगल थानाध्यक्ष के पद से चांदपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
-
उपनिरीक्षक (SI) बीरेंद्र कुमार: इन्हें शिवाला कलां से किरतपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-
पुष्कर सिंह मेहरा: इन्हें चांदपुर थाना प्रभारी के पद से हल्दौर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
एसपी अभिषेक झा द्वारा किए गए इस फेरबदल का उद्देश्य विभिन्न थानों में नई ऊर्जा का संचार करना और अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। माना जा रहा है कि इन बदलावों से पुलिस की कार्यप्रणाली में और अधिक कसावट आएगी।
