बिजनौर : धामपुर में धूमधाम से मनाई गई महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती

 | 
DHAMPUR
खबरी लाल मीडिया संवाददाता प्रमोद अग्रवाल धामपुर तहसील(बिजनौर) धामपुर: आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे, धामपुर के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय चौक पर मालवीय जयंती समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंडित मदन मोहन मालवीय चौक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया।READ ALSO:-Google Map ने फ‍िर भटकाया रास्‍ता, गुजरात से ज‍िम कॉर्बेट पार्क जा रहे थे टूर‍िस्‍ट, म‍िला ऐसा 'धोखा' पहुंच गए बिजनौर के नगीना

 

कार्यक्रम का शुभारंभ:
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा एडवोकेट और महासचिव जितेंद्र शर्मा बबलू जी ने हवन पूजन के साथ किया। उन्होंने राष्ट्र के सशक्तिकरण के लिए प्रार्थना की। डॉक्टर आदित्य अग्रवाल ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला।

 

नगर पालिका अध्यक्ष का योगदान:
नगर पालिका धामपुर के अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार ने मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और मालवीय चौक के सौंदर्यकरण में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 

अन्य गणमान्य व्यक्ति:
इस कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा इंजीनियर, संदीप शर्मा, डॉक्टर रामकुमार शर्मा, उदित जैन, भाजपा नेता संजीव शर्मा, कैटर्स राकेश शर्मा, विवेक शर्मा, राजू शर्मा, निशांत शर्मा, जयवीर सिंह सिसोदिया, बलेश दीक्षित, पवन कौशिक जी महाराज, उमाशंकर एडवोकेट, अनिल शर्मा, धर्मवीर शर्मा, हृदेश भारद्वाज आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 SONU

धार्मिक कार्य:
कार्यक्रम में धार्मिक कार्य पंडित परिषद शास्त्री वी आर्यन दीक्षित ने संपन्न कराए। शिव शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।

 

यह कार्यक्रम महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक सराहनीय प्रयास था। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद के जीवन और कार्यों से प्रेरित होने का अवसर मिला।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।